ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

समाचार पत्र वितरक के साथ डॉक्टर ने की मारपीट दी जान से मारने की धमकी

युवक ने एसपी से की डेंटल डॉक्टर की शिकायत

मकड़ाई समाचार,हरदा। जिला मुख्यालय पर एक समाचार वितरक के साथ एक डेटल डाक्टर और उसके भाई ने मिलकर सरेराह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।समाचार वितरक द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देने के करीब एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी डाक्टर के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।
ज्ञात हो कि समाचार वितरक वर्ष 2012 से हरदा शहर में सुबह सुबह अखबार बांटने का काम करता है। एक अखबार वितरक के साथ इस प्रकार की घटना हो जाना और पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज न करना पुलिस प्रशासन की लचर कार्यशैली दर्शा रहा था।बुधवार को जब मकड़ाई समाचार की टीम ने संबधित अधिकारियों से चर्चा की उसके उपरांत पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और युवक को बुलाकर मामले की पूछताछ की गई।

कोरोनाकाल में पाठको तक पहुचाया अखबार

कोरोना महामारी के संक्रमण काल के दौरान बसंत मुकाती ने अपने सुधी पाठको को घर घर साइकिल से अखबार पहुचाया। इसको लेकर प्रदेश के प्रमुख अखबार ने समय पर अखबार पहुंचाना बसंत की प्राथमिकता शीर्षक से साइलेंट  हीरो नाम से प्रमुखता से प्रकाशित कर उसका उत्साह बढ़ाया था। आज कोरोना योद्धा बना बसंत मुकाती खुद के न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है।डाक्टर द्वारा की गई मारपीट की घटना की जानकारी मिलते अन्य समाचार वितरकों ने भी निंदा की है।

अखबार जगत में भी घटना की निंदा

आल इंडिया स्माल न्यूज इंडिया एशोसिएसन के प्रदेशाध्यक्ष विनयजी डेविड ने कहा कि समाचार वितरक के साथ मारपीट की घटना की कठोर निंदा करते है। पूरा अखबार जगत में वितरक रात और दिन जो लोग धूप देखते है न बारिश देखते है घर घर अखबार पहुंचाने का का कार्य करते है असली पत्रकार तो वही लोग हैं उनके साथ इस प्रकार की घटना होना निंदनीय हैं। उन्होने प्रशासन से घटना की उचित जांच करने की बात कही है। गणेश शंकर विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सोमानी ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मामले की उचित जांच कर कार्यवाही करने की बात कहीं है।

क्या है पूरा मामला डाक्टर पर लगे मारपीट के आरोप

- Install Android App -

12 जून को समाचार पत्र वितरक बसंत मुकाती पिता श्री राधेश्याम मुकाती के अनुसार दैनिक दिनचर्या के तहत सुबह सुबह अखबार बांट रहे थें। इसी दौरान करीब सुबह 9 बजे के लगभग कैनरा बंैक के सामने अखबार बांटकर वर्मा हेयर सैलून कटिंग करा रहे थें। इसी दौरान डा़ मनीष दोगने और उनका बड़ा भाई आशीष दोगने दोनो चारपहिया वाहन से आकर दुकानदार राजेंद्र वर्मा सेे बोले इसको बाहर निकालो और दुकान में अंदर घुसकर मार पीट कर गाली गलौच की।तू हमारी झूठी अफवाह उड़ा रहा है।ऐसा कहकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान डाक्टर ने मेरे पास अखबार वसूली का रुपया भी छीन लिए।दुकानदार राजेंद्र वर्मा और चक्कीवाले चाचा ने मुझे इन लोगो से बचाया।आवेदक बसंत मुकाती ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो भाई जाते जाते यह कहकर गए कि थाने में सब हमारे जान पहचान वाले है पुलिस विभाग को भी हम खरीद लेगें। तुझे जहां शिकायत करना है कर लेना। उसके बाद समाचार पत्र वितरक द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित शिकायती आवेदन दिया गया।आवेदक का कहना है कि डाक्टर की उंची पहुंच परख के कारण उनके विरुद्ध आज दिनांक तक कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई।

मानसिक तनाव में जी रहा परिवार

समाचार वितरक ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद से मैं और मेरा परिवार मानसिक तनाव में जी रहा है।डाक्टर द्वारा मेरे परिवार के लोगो और रिश्तेदारों पर दबाब बनाया जा रहा है कि शिकायत उठवा लो और रुपयों का लालच भी दिया जा रहा है। युवक आज न्याय पाने के लिए दर दर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

हमने मारपीट नही की

इस संबंध में डाक्टर मनीष दोगने से संपर्क किया गया और उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होने कहा कि बसंत मुकाती हमारे स्टाफ के बारे मे झूठी अफवाह दुष्प्रचार कर रहा था।उस दिन उसे समझाने कैनरा बैंक के सामने गए थें।इसी बीच उसने गाली गलौच की तो हमारी झड़प हो गई हमने कोई रुपया नही छीना और न ही उससे मारपीट की है।

इनका कहना है –

आवेदक बसंत मुकाती के साथ डा़क्टर ने मारपीट की है और मामले की जांच चल रही है। — ओमप्रकाश यादव ,जांच अधिकारी सिटी कोतवाली ,हरदा