ब्रेकिंग
मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस...

इस चुनाव में ‘चंदूलाल’ से भ्रमित नहीं होंगे मतदाता

महासमुंद। महासमुंद लोकसभा सीट पिछले लोकसभा चुनाव में चंदूओं की वजह से चर्चा में रहा। चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का नाम चंदूलाल था। उनके साथ 11 और चंदूलाल मैदान में उतर गए थे। इससे भ्रम की स्थिति निर्मित हुई और अनजान चेहरों को भी हजारों वोट बिना प्रचार के मिले थे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार इसका तोड़ निकाल लिया है।

- Install Android App -

अब सभी उम्मीद्वारों के नाम के साथ ही उनकी फोटो और चुनाव चिन्ह ईवीएम में फीड होगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के चंदूलाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस प्रत्याशी थे। चंदूलाल नाम के उम्मीदवारों के 70 हजार से अधिक वोट काटने के बावजूद भाजपा के चंदूलाल साहू 1217 वोटों के अंतर से जीत गए थे।

नामांकन के बाद नदारद हो गए थे ज्यादातर चंदू

2014 के लोगसभा चुनाव में महासमुंद संसदीय सीट पर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में थें। इनमें 11 का नाम चंदू था। हमनाम उम्मीदवार होने से बहुत से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई। नामांकन दाखिल करके चुनाव मैदान से नदारद हो जाने वाले 10 चंदुओं को बिना प्रचार और जनाधार के ही 70461 वोट मिले थे।

दस चंदूलाल नाम के उम्मीदवार महासमुंद, पिथौरा, टुंडरा, मैनपुर (गरियाबंद), भटगांव (बलौदाबाजार), आरंग, मुंगेली, टेमरी (धरसींवा) के निवासी थे। ये सभी गैर-राजनैतिक थे और चुनाव से जिनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था। नामांकन दाखिले के बाद ये चंदू कहां गायब हुए? पता ही नहीं चला था। न तो कोई चुनाव प्रचार किया और न ही चुनावी खर्च का ब्यौरा दिया।

देशभर में सुर्खियों में रहा मामला

एक साथ 12 हमनामों का चुनाव में होना राष्ट्रीय सुर्खी बन गई। कौन बनेगा करोड़पति में प्रतियोगी से सवाल भी हुआ कि वह कौन सा संसदीय क्षेत्र है, जहां से एक ही नाम (चंदूलाल) के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे?

सब होगा पूरी परदर्शिता के साथ

महासमुंद के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता का कहना है कि ईवीएम में उम्मीदवारों की फोटो, चुनाव चिन्ह सब- कुछ स्पष्ट होने से मतदाताओं में भ्रमित जैसी कोई बात नहीं रह जाएगी। सभी मतदाता वीवीपैट के माध्यम से यह भी देख सकेंगे कि उनका वोट पसंदीदा उम्मीदवार को गया है अथवा नहीं।