सुनील पटल्या बैड़िया। नगर में परुषोत्तम मास अधिक मास के दुर्लभ अवसर पर मंगलवार को रुद्रामहाभिषेक एव अखण्ड ॐ नम शिवाय मंत्र जाप का एकदिवसीय कार्यक्रम मिर्च मंडी भोलेनाथ मंदिर में रखा गया। जिसमें सबसे पहले भगवान भोले बाबा का पूजन मंत्र के साथ अभिषेक किया गया । भक्तो द्वारा महाआरती में समल्लित हुए। 24 घण्टे चलने वाले कार्यक्रम का समापन महाआरती प्रसादी वितरण के साथ बुधवार को होगा। ओमप्रकाश पाठक, राजेन्द्र बर्वे, रवि सोनी, अशोक पाठक, आनंद राम मिस्त्री, कड़वा वर्मा, संजय पाठक अनिल विश्कर्मा, बद्री वर्मा आचार्य शैलेन्द्र पगारे, दीपक पाठक हिमांशु पाठक द्वारा पूजन पाठ कराया गया एवं नर्मदा फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा आज पूजा अर्चना आरती की गई ।
ब्रेकिंग