ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

सड़क पर आईईडी लगाकर विष्फोट की घटनाओं में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्स्ल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मोर्चे पर सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रायगड़ा के जंगलों में ऑपरेशन पर गए जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बारुदी सुरंगे बिछाने और आईईडी इन्प्लांट में माहिर हैं और क्षेत्र में कई जगहों पर आईईडी विष्फोट में इनका हाथ रहा है। दोनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

- Install Android App -

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंतलनार थाना से जिला बल, कोबरा 201 के जवान रायगड़ा इलाके की सर्चिंग पर गए थे। जहां जवानों को आता देख दो संदिग्ध भागने व छुपने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वही पूछताछ के दौरान दोनों ने आईईडी लगाने व ग्रामीणों को घायल करने के मामलों में शामिल थे। उन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान कवासी जोगा व बारसे कला मिलिशिया सदस्य के तौर पर बताई है। रिकार्ड से पता चला की क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट की कई घटनाओं में वे शामिल रहे हैं और पिछले कई वर्षों से नक्सल संगठन में काम कर रहे हैं।

बस्तर में अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। यहां सुरक्षा बलों और पुलिस की लगातार कार्रवाईयों से नक्सलियों के हौसले अब पस्त पड़ने लगे हैं। आए दिन मुठभेड़ों में नक्सली मारे जा रहे हैं, इसके अलावा कई गिरफ्तार हो रहे हैं। बहुत से नक्सल संगठन सदस्य लगातार आत्म समर्पण भी कर रहे हैं। इसके अलावा अब नक्सलियों में आपसी फूट भी सामने आ रही है और वे आपस में भी भिड़ कर एक- दूसरे को मौत के घाट उतार रहे हैं।