ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

जोर जुर्म की टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है,,आदिवासी बालिका को न्याय दिलाए जाने की मांग

मामा शिवराज जी आप के गृह जिले में आपकी भांजियों पर अत्याचार हो रहे है। जिसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। हमारे आदिवासी समाज की बहन बेटियां पर अमानवीय अत्याचार हो रहा है। हम सरकारी अधिकारियों को शिकायत करते है। हमारी शिकायतों पर ध्यान नही दिया जाता हैं।जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के हौसले बुलंद है|

मकड़ाई समाचार हरदा। मामा शिवराज जी आप के गृह जिले में आपकी भांजियों पर अत्याचार हो रहे है। जिसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। हमारे आदिवासी समाज की बहन बेटियां पर अमानवीय अत्याचार हो रहा है। हम सरकारी अधिकारियों को शिकायत करते है। हमारी शिकायतों पर ध्यान नही दिया जाता हैं।जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के हौसले बुलंद है। हमारी एक बालिका को ग्राम के चार लडको द्वारा अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया गया।इसकी रिपोर्ट भी थानेदार द्वारा नही लिखी गई।यह आरोप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीसिंह परते ने लगाए। उन्होने बताया कि ग्राम सेमलपानी तहसील नसरुल्लागंज जिला सीहोर मे गोंड जनजातीय की 15 वर्षीय बालिका को गंाव के ही चार लड़को द्वारा अपहरण कर उसका सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया था।

बालिका के बयान पर थाने में रिपोर्ट नही लिखते

- Install Android App -

आदिवासी नेता परते ने बताया कि इस घटना की नसरुल्लागंज थाने मे रिपोट लिखाई गई तो बच्ची के बयान के आधार पर रिपोर्ट नही लिखी गई न ही मेडिकल जाच हुई तथा आरोपियो को न पकड़ते हुवे पुलिस फरियादी पर ही कार्यवाही कर रहे है।’इस अन्याय अतीयचार शोषण बलात्कार के खिलाफ 17.12.2020 गुरुवार को उचित कार्यवाही हेतु धरना एवं नसरुल्लागंज थाना का घेराव किया जाना है।सभी मूलनिवासी सगा समाज से अपील करते है की अधिक से अधिक संख्या मे आने की कृपा करे’

 बच्ची को न्याय दिलाने सड़को पर उतरना होगा

हमारे प्रदेश के मुखिया का गृह जिला गृह विधानसभा होने के बाद भी जनजाति समुदाय को न्याय नही मिल पा रहा है। हम सब बच्ची को न्याय दिलाने सड़को पर उतरना होगा। सब अपनी अपनी मुख्य भूमिका अदा करके दोषियों को सजा दिलाएंगे और एक मिसाल कायम करेंगे। देश के लिए भेरुँदा नसरुल्लागंज की पावन धरती पर की भविष्य मे देश मे किसी भी बहन बेटी के साथ ऐसी न किसी प्रकार की अमानवीय घटना न घटित हो !’आप सब से पुनः गुजारिश विनती है की अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर बच्ची को न्याय दिलाए’जोर जुर्म की टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है।अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल पंवारे ने बताया कि देवी सिंह परते के साथ जिले के अनेक सदस्य नसरुल्लागंज जायेगें।