मकड़ाई समाचार जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक से आ रहा एक नाबालिग सड़क किनारे एक खंबे से टकराते हुए एक मकान का दरवाजा तोड़ते हुए घुस गया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटें आई। सूचना पर विजय नगर टीआइ प्रशिक्षु आइपीएस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिर में गंभीर चोटें आई थी : विजय नगर टीआइ प्रशिक्षु आइपीएस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 2 बजे सूचना मिली कि एसबीआइ चौक के पास एक नाबालिग बाइक से मकान में दरवाजा तोड़ते हुए घुस गया है। युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। जहां मकान मालिक ने बताया कि वह कमरे में सो रहे थे, तभी तेज आवाज सुनकर उनकी नींद खुली, जब बाहर निकलकर देखा, तो नाबालिग बाइक के साथ घर के अंदर पड़ा था। जिसके सिर में गंभीर चोटें आई थी, तो एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि नाबालिग पहले सड़क किनारे खंबे से टकराया और फिर अनियंत्रित होकर मकान का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
स्वजन को दी सूचना : नाबालिग के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें पता चला कि वह विजय नगर कंचन विहार निवासी काव्य वर्मा है 16 वर्ष है। इसके बाद उसके स्वजन को सूचना देकर बुलाया गया। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।