कुत्तों ने किया साभंर का शिकार, डिप्टी रेजंर मौके पर पहुंचे

मकड़ाई समाचार होशंगाबाद/इटारसी। इटारसी रेंज के तहत जमानी सकिॅल मे तिलक सेदूर डेम,के पास कुत्तो के झुंड ने एक साभंर का शिकार कर दिया। तदोपरान्त सांभर की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचनाआदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के सदस्य ने वन समिति के अध्यक्ष विनोद वारीबा को सूचना दी। श्री बारिबा ने वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी रेंज जयदीप शर्मा को सूचना दी। जमानी सर्किल के डिप्टी रेंज, नाकेदार विनोद यादव ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम लिए भेजा। वन समिति अध्यक्ष विनोद बारीवा ने बताया कि तिलक सिंदूर में दर्जनभर कुत्ते का आतंक मचा हुआ है। इस समय में पानी तिलक सेदूर डेम पर भरा रहता है, सभी जानवर पानी पीने के लिए डैम पर आते हैं। और आवारा कुत्तो का शिकार बनते हैं।