ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

इंदौर में सौ रुपये के नजदीक पहुंचा पेट्रोल, एक साल में 17 रुपये की छलांग

मकड़ाई समाचार इंदौर। देश-प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में आग लगी हुई है। पेट्रोल तो 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने को आतुर है। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में तो यह सौ रुपये से सिर्फ 3.13 रुपये ही दूर है। इस समय पेट्रोल का भाव 96.77 रुपये है। एक साल पहले 13 फरवरी को ही जो पेट्रोल 80.14 रुपये पर वह आज 16.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। इस तरह एक साल में ही यह 20 फीसद अधिक हो चुका है। प्रीमियम पेट्रोल तो 99.69 स्र्पये प्रति लीटर हो चुका है। इंदौर के आस-पास के जिलों में तो पेट्रोल 100 रुपये पर पहुंच चुका है।

- Install Android App -

दूसरी तरफ डीजल भी पेट्रोल से बराबर होड़ कर रहा है। हमेशा पेट्रोल के पीछे रहने वाला डीजल भी 87.30 रुपये पर विराजमान हो चुका है। यह एक साल पहले 71 रुपये प्रति लीटर था। आम उपभोक्ता के लिए ईंधन के दाम दम निकालने वाले हो गए हैं। पेट्रोल के हर दिन बढ़ते दाम ने आम उपभोक्ता और डीजल ने ट्रांसपोर्ट संचालकों को परेशान कर रखा है। डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के कारण परिवहन महंगा होने का अंदेशा है। डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि या तो राज्य सरकार ईंधन पर वैट कम करे या भारत सरकार पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी में शामिल कर ले। मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह वासु का कहना है कि जब क्रूड ऑयल के रेट कम थे, तब भी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। सरकारों को दोनों टैक्स में कमी करना चाहिए। एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी सुधीर ऐरन के मुताबिक, भारत सरकार को रक्षा और अधोसंरचना क्षेत्र के लिए धन की जरूरत है, इसलिए कहीं से तो राजस्व जुटाना होगा।