ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

कार चालक को पार्किंग में मिली सोने की चेन, मालिक को खोजकर लौटाई, हुआ सम्‍मान

मकड़ाई समाचार भोपाल। संत हिरदाराम नगर के निकटवर्ती ग्राम खजूरी सड़क निवासी युवक राकेश सेन ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ज्ञानचंदानी क्लिनिक पर पार्किंग में करीब एक लाख रुपये की सोने की चेन-लॉकेट किसी की गिर गई थी, जो कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी से जुड़े ग्राम खजूरी सड़क निवासी राकेश सेन को मिली थी। पेशे से कारचालक राकेश ने तत्काल सोने की चेन डॉक्टर ज्ञानचंदानी के सुपुर्द कर दी और साथ ही अपनी तरफ से उस व्यक्ति को खोजना शुरू कर दिया।

मालिक तक पहुंची चेन, राकेश का हुआ सम्मान

- Install Android App -

आखिरकार वह व्यक्ति मिल गया, जिसकी चेन गिरी थी। यह चेन गोपाल दास नामक व्यक्ति की थी, जो क्लीनिक में अपना इलाज कराने आया था। सोने की चेन वापस मिल रहे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। यह जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी एवं धीरज गोस्वामी ने राकेश सेन का सम्मान किया। इस मौके पर माधु चांदवानी, भरत असवानी, प्रकाश विधानी, सोनू तोमर, नरेश गिदवानी, नरेश राजपूत, रोशन राजपूत, धनीराम कुशवाह, ऋषि सेन आदि मौजूद थे। ज्ञानचंदानी ने कहा कि राकेश सेन ईमानदारी का परिचय देकर एक मिसाल कायम की है। सबको उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।

राकेश सेन ग्राम खजूरी में मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े हैं। उन्‍होंने अपनी तरफ से काफी मशक्कत भी की, ताकि सोने की चेन को उसके मालिक तक पहुंचाया जा सके। डॉक्टर जनानी ने भी उनकी ईमानदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में भी ऐसे ईमानदार मौजूद हैं, जिनके मन में कभी भी दूसरे की रकम या माल रखने की इच्छा तक नहीं होती। मधु चौहान ने कहा कि ईमानदार व्यक्तियों का सम्मान होना ही चाहिए।