ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

पिता-पुत्र की हत्या को लेकर नया खुलासा, दो रात कमरे में बंद रखकर की जाती रही तांत्रिक क्रिया

मकड़ाई समाचार रतलाम। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ग्राम ठिकरिया (शिवगढ़) में अंधविश्वास के चलते बहन व उसके बच्चों द्वारा तंत्र क्रिया व मारपीट कर 24 डा. वर्षीय राजाराम खराड़ी व उनके तीन वर्षीय पुत्र आदर्श की हत्या करने तथा पत्नी व मां के साथ मारपीट करने के मामले में नई बातें सामने आ रही हैंं। डाक्टर, उसके पुत्र व पत्नी को एक नहीं दो रात व एक दिन (करीब 36 घंटे) अलग-अलग कमरों में बंद रखा गया तथा तंत्र क्रिया के नाम पर उनसे मारपीट की जाती रही। इससे डा. राजाराम व उसके पुत्र आदर्श की मौत हो गई। वहीं डाक्टर की पत्नी सीमा कटारा व मां थावरीबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीमा के मुंह में सिक्के भी डाले गए थे। दो रुपये का एक सिक्का उसके गल में फंस गया था। दो घंटे के ऑपरेशन के बाद गले से दो रुपये का सिक्का निकाला गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इमरजेंसी वार्ड में आईसीयू में शिफ्ट किया है। थावरीबाई की हालत में सुधार बताया गया है।

उन्हें इमजेंसी वार्ड से रविवार सुबह सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया। सीमा के पिता देवीसिंह कटारा ने नईदुनिया को बताया कि सीमा की ननद सागर की शादी होने से उन्होंने 18 फरवरी को सीमा को बाजार से मामेरा के लिए कपड़े व अन्य सामान दिलाया था। शाम को बेटा संजय सीमा को ससुराल छोड़कर आया था। सीमा ने उन्हें बताया कि संजय के जाने के बाद रात करीब आठ बजे दो-तीन महिलाओं ने उसे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। पति व बेटे को अलग कमरे में बंद किया गया था। इसके बाद उनके साथ मारपीट की जाती रही व कमरों में कुछ महिलाएं व युवक जय-जय के नारे लगाते रहे। राजाराम को बचाने मां थावरीबाई गई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। रात में उन्होंने फोन लगाया, बेटी ने फोन रिसीव नहीं किया। 20 फरवरी की सुबह वे तथा बेटा सीमा के घर पहुंचे तो बन्द कमरों से जय-जय बोलो की आवाजें आ रही थी। पुलिस ने आकर कमरे से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

- Install Android App -

बहन ने बेटी व बेटे के साथ रचा था हत्या का षड्यंत्र

पूरे मामले की मास्टर माइंड राजाराम की बड़ी बहन तुलसीबाई पत्नी राधेश्याम निवासी ग्राम धराड़ बताई जाती है। उसने बेटी, बेटा व अन्य लोगों के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था। यह भी चर्चा है कि वह सीमा व राजाराम से जलन रखती थी। सीमा जिला अस्पताल में नर्स है और राजाराम ने पिछले साल ही बैचलर आफ होम्योपैथी एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की डिग्री ली थी। पुलिस के अनुसार राजाराम व उसके पुत्र आदर्श की हत्या, सीमा व थावरीबाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में राजाराम की बड़ी बहन आरोपित तुलसी, उसकी पुत्री व पुत्र के अलावा तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 307, 450, 120 बी, 34 में प्रकरण दर्ज किया है। माया और तुलसी से पूछताछ कर की जा रही है। शेष आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैंं।