ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

कांग्रेस प्रत्याशी आर के दोगने एवं अभिजीत शाह ने विशाल जनसैलाब के साथ दाखिल किया नामांकन

 

 

 

 

 

 

 

 

महात्मा गांधी एवं सुभाष चंद्र बोस का वेष धारण रहा आकर्षण का केंद्र

मोहन गुर्जर 9826602564

मकड़ाई समाचार हरदा :- हरदा विधानसभा से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने महात्मा गांधी जी का भेष धारण कर व टिमरनी विधानसभा प्रत्याशी अभिजीत शाह ने सुभाषचंद्र बोष का भेष धारण कर विशाल जन समर्थन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया। नामांकन रैली नार्मदीय धर्मशाला से शुरू होकर चांडक चौराहा प्रताप टॉकीज गुर्जर बोर्डिंग होते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंची चल समारोह के दौरान हरदा वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दोगने का द्वारा क्षेत्रवासियों ने जगह जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया। नामांकन के समय पूर्व मंत्री बिष्णु राजोरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल हेमंत टाले लखन सिंह मौर्य प्रकाश चंद्र वशिष्ठ अनिल बंसल प्रदेश सचिव ओम पटेल अरुण जयसवाल हीरालाल पटेल अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अजय शाह राजेन्‍द्र पटेल श्यामलाल विश्नोई भूपेश पटेल बद्री पटेल सांगवा खुशाल गुरुजी खेड़ी सुरेश पटेल अशोक नेगी राजेश पटेल गोयत दुर्गादास पाटील ,हेमंत टाले, अनिल बंसल, नरेंद्र पालीवाल, अहद खान, शिवनारायण बांके, आदित्य गार्गव, मुन्ना पटेल, कमल वघेल, संजय गोयल, , उमाशंकर विश्नोई, यूसुफ बाबा भूरे लाल बिश्नोई महेश पटेल भागीरथ पटेल अशोक पटेल विजय सुरमा हुकुम भायरे, नागु पटेल,अख्तर अली, गोलू मंसूरी, भगवान सूरमा राधेश्याम सिरोही आमिर पटेल नईम खान हबीब समीर नानकराम बेनीवाल पंकज सांड गोविंद व्यास शंकर सिंह सोलंकी रिंकू पगारे संजय दुबे ओम सोलंकी विक्रांत अग्रवाल राकेश शर्मा योगेश चौहान धर्मेंद्र चौहान गौरव सराठे शशिकांत वर्मा सुभाष जायसवाल देवेंद्र भारद्वाज सिद्धार्थ बंसल गौरव बंसल वरुण वरुण बंसल रामचरण शिंदे शुभम आंजने आयुष पटेल आयुष मुरलिया एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन शामिल थे।

- Install Android App -

शांति और सदभाव का संदेश देने के लिए धारण कि गांधी जी की पोशाक

हरदा खिरकिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर के दोगने ने इसके पूर्व में भी गांधी जी का रूप धारण कर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी । ओर अब जब दूसरी बार कांग्रेस पार्टी ने इन्हें अपना प्रत्यासी बनाया। और अब नामांकन फार्म भरने के दौरान हजारो समर्थको के साथ इसी गांधी रूपी वेशभूषा धारण कर हरदा की जनता से आशिर्वाद लेकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए यह वेशभूषा अपनाई। मीडिया से चर्चा में दोगने ने कहा कि हरदा जिले में पिछले 5 साल शांति सदभाव से बीते ओर बिकास हुआ । ओर अब जनता के आशिर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनती है। और जनता का आशीर्वाद मुझे मिला  तो आगे भी इसी तरह बिकास के साथ साथ शांति प्रिय जिले को रखेगे। जनता की उम्मीदों ओर बिश्वास पर खरा उतरेंगे।

सुभाषचन्द्र बोस की वेषभूषा में युवराज अभिजीत शाह

टिमरनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह मकड़ाई ने भी मीडिया से चर्चा में कहा कि सुभाषचंद्र बोस जनता के सच्चे सेवक थे। में उनका बहुत बड़ा फैन हु।ओर आगे भी जहा देश ओर जनता की सेवा के किये हमेशा खड़ा रहुगा। मीडिया ने जब उनसे यह पूछा कि आपका मुकाबला चाचा  से हो रहा है। जो एक ही परिवार के है। आपके सामने आपके चाचा संजय शाह खड़े है। तो अभिजीत शाह ने हंसकर जबाब देते हुए कहा कि यह मुकाबला चाचा भतीजे का नही काग्रेस ओर भाजपा का है । परिबार अपनी जगह लेकिन विचारधारा अलग है। जनता विकास चाहती है। और पिछले 10 साल बिकास कम भ्रस्टाचार ज्यादा हुआ । जिसे हम जनता के सामने रखेगे।

चाचा संजय शाह से भतीजे अभिजीत शाह ने लिया आशिर्वाद

नामांकन फार्म भरने के बाद लौटते समय गेट पर वर्तमान टिमरनी विधायक व भाजपा प्रत्यासी संजय शाह अपने समर्थकों के साथ खड़े हुए थे।उसी समय नामंकन फार्म जमा कर लौटते हुए टिमरनी कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह ने आवाज लगाई चाचा ओर उनके पैर लगे उनसे आशिर्वाद लिया।इस पर चाचा संजय शाह ने खुश रहो कहकर हँसते हुए कहा कि यह ड्रेस हमेशा पहनना।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर मुकाती भी मौजूद थे।