ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

11 लाेग महाराष्ट्र से नेपाल जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार की माैत सात घायल

मकड़ाई समाचार भिंड। उल्लास नगर महाराष्ट्र से 11 लाेग सतुरी नेपाल अपने घर आेमनी वैन से जा रहे थे। इसी दाैरान भिंड-ग्वालियर हाइवे ज्ञानेंद्रपुरा आसमानी मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने आेमनी वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में वैन में सवार चार लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई। जबकि सात गंभीर घायलाें काे इलाज के लिए जयाराेग्य अस्पताल ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

- Install Android App -

भिंड जिले के ज्ञानेंद्रपुरा इलाके में आसमानी माता मंदिर के पास आेमनी वैन क्रमांक एमएच 02 बीटी 8385 में सवार लाेग सड़क हादसे का शिकार हाे गए। घटना की सूचना मिलते ही भिंड पुलिस माैके पर पहुंच गई आैर गाड़ी में फंसे लाेगाें काे स्थानीय लाेगाें की मदद से बाहर निकाला गया। घायलाें ने बताया कि वह लाेग सेतुरी नेपाल के रहने वाले हैं आैर उल्लास नगर महाराष्ट्र से नेपाल जाने के लिए निकले थे। वैन में सवार ग्यारह लाेगाें में से तीन पुरूष एवं एक महिला की हादसे में माैत हाे गई है। मृतकाें में मान बहादुर पुत्र जाेत बहादुर, सूजा रावल पत्नी काला रावल, टाेपेंद्र रावल पुत्र काला रावल, काला रावल पुत्र लल्ला रावल शामिल हैं। मृतकाें में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा उदय उम्र 31 साल, कृष्णा उम्र 28 साल, सीता उम्र 22 साल, विनाेद उम्र 30 साल, शेर बहादपुर उम्र 42 साल , प्रकाश उम्र 21 साल, किशन उम्र 28 साल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायलाें काे गंभीर चाेटें आई हैं, इसलिए ग्वालियर जयाराेग्य अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस आसपास के लाेगाें से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि वैन काे किस वाहन ने टक्कर मारी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक वाहन का पता नहीं चल सका था।