मकड़ाई समाचार हरदा। सोमवार को अधिवक्ता संघ टिमरनी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट हिमांशु बंसल और दीपक शर्मा ने अधिसूचना जारी की।अधिवक्ता संघ टिमरनी के चुनाव की प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 व 17 मार्च को उम्मीदवार नामांकन फार्म जमा कर सकेगें।वहीं 19 मार्च को नाम वापसी ली सकेगी।अधिवक्ता संघ के चुनाव मतदान 25 मार्च को तथा परिणाम 27 मार्च को घोषित किए जायेगें। अधिवक्ता संघ के चुनाव से अध्यक्ष,उपाध्यक्षत्रसचिव,कोषाध्यक्ष आदि पदो का निर्वाचन किया जायेगा।
ब्रेकिंग