ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

महिला सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कक्षा में फिजिकल प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

मकड़ाई समाचार हरदा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर संचालित महिला सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कक्षा में आज 27 मार्च 2021 को फिजिकल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान में रखकर फिजिकल प्रशिक्षण की गतिविधियॉं आयोजित की गई। छात्राओं को परीक्षा में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार दौड़, लंबी कूदहाई जम्प एवं गोला फेक की प्रक्टिस व अन्य गतिविधियॉं आयोजित कराई गई। फिजिकल क्लास का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में सुबह 07 बजे से 09 बजे तक किया गया। फिजिकल क्लास में महिला एवं बाल विकास से श्री आशीष विश्वकर्मा व पुलिस विभाग से श्रीमति क्षमा तिवारी उपस्थित होकर छात्राओं को फिजिकल प्रशिक्षण की गतिविधियॉं आयोजित कराई गई।

महिला सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण कक्षा में म.प्रपुलिस कॉंस्टेबल के सिलेबस के अनुसार सामान्य गणितसामान्य विज्ञानसामान्य बुध्दि एवं म.प्रसामान्य ज्ञान के प्रश्न हल कराये जा रहे है। जिससे महिला सशक्त वाहिनी के उद्देश्य के अनुसार अधिक से अधिक छात्राओ का चयन पुलिस में हो सके जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी समय-समय पर क्लास का निरीक्षण करते है और छात्राओं द्वारा की जा रही फिजिकल व लिखित परीक्षा की तैयारी की जानकारी लेते है।