ब्रेकिंग
हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि...

गोंडवाना साम्राज्ञी रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया

मकड़ाई समाचार खिरकिया। अजाक्स, जयस, गोंडवाना महासभा, कोरकू संघ के सयुक्त तत्वावधान में कोविड्ड 19 का पालन करते हुए आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती 457 वा बलिदान दिवस मनाया गया। 24 जून 1564 ईसवी को मुगल सेना के सेनापति आसफ खान ने चारों तरफ से सेना को घेर लिया। युद्ध के दौरान एक तीर रानी दुर्गावती के कान के पास लगा और दूसरा तीर उनकी गर्दन में लगा। तीर लगने से रानी कुछ समय के लिये अचेत हो गई। जब पुनः रानी को होश आया तब तक मुग़ल सेना हावी हो चुकी थी। रानी के सेनापतियों ने उन्हें युद्ध का मैदान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी परन्तु रानी ने इस सलाह को दरकिनार कर दिया। अपने आप को चारो तरफ से घिरता देख रानी ने अपने शरीर को शत्रू के हाँथ ना लगने देने की सौगंध खाते हुए अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपनी तलवार निकाली और स्वयं तलवार घोपकर अपना बलिदान दे दिया। और इसतिहास में वीरंगना रानी सदा – सदा के लिये अमर हो गई। उपस्थित युवाओ द्वारा रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष डी डी सिंगोरे, जय आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव टी आर(ध्रुव)चौहान, जयस ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद कासडे गोण्ड महासभा किशन उइके, जयस उपाध्यक्ष सुमेरसिंह उइके,उप कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, कोरकू संघ व जयस प्रवक्ता धर्मेंद्र ठाकुर, अजाक्स सचिव नितेश वर्मा शैलेश वरकड़े, सन्तोष धारवे मीडिया प्रभारी, एस आर मोहे, लवकेश खण्डेल, मनोहर मंडराई चारुवा, आर के उइके,एम एल शाक्य, चंद्रप्रकाश उइके, मधुसूदन, संदीप, प्रदीप, टिंकू, वैदिक चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त राजेश पाचोले सचिव पिपलानी द्वारा किया गया।