ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

गोंडवाना साम्राज्ञी रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया

मकड़ाई समाचार खिरकिया। अजाक्स, जयस, गोंडवाना महासभा, कोरकू संघ के सयुक्त तत्वावधान में कोविड्ड 19 का पालन करते हुए आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती 457 वा बलिदान दिवस मनाया गया। 24 जून 1564 ईसवी को मुगल सेना के सेनापति आसफ खान ने चारों तरफ से सेना को घेर लिया। युद्ध के दौरान एक तीर रानी दुर्गावती के कान के पास लगा और दूसरा तीर उनकी गर्दन में लगा। तीर लगने से रानी कुछ समय के लिये अचेत हो गई। जब पुनः रानी को होश आया तब तक मुग़ल सेना हावी हो चुकी थी। रानी के सेनापतियों ने उन्हें युद्ध का मैदान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी परन्तु रानी ने इस सलाह को दरकिनार कर दिया। अपने आप को चारो तरफ से घिरता देख रानी ने अपने शरीर को शत्रू के हाँथ ना लगने देने की सौगंध खाते हुए अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपनी तलवार निकाली और स्वयं तलवार घोपकर अपना बलिदान दे दिया। और इसतिहास में वीरंगना रानी सदा – सदा के लिये अमर हो गई। उपस्थित युवाओ द्वारा रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष डी डी सिंगोरे, जय आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव टी आर(ध्रुव)चौहान, जयस ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद कासडे गोण्ड महासभा किशन उइके, जयस उपाध्यक्ष सुमेरसिंह उइके,उप कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, कोरकू संघ व जयस प्रवक्ता धर्मेंद्र ठाकुर, अजाक्स सचिव नितेश वर्मा शैलेश वरकड़े, सन्तोष धारवे मीडिया प्रभारी, एस आर मोहे, लवकेश खण्डेल, मनोहर मंडराई चारुवा, आर के उइके,एम एल शाक्य, चंद्रप्रकाश उइके, मधुसूदन, संदीप, प्रदीप, टिंकू, वैदिक चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त राजेश पाचोले सचिव पिपलानी द्वारा किया गया।