ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

पेशवा समाधि के जीर्णोद्धार के लिए राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात 

श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि रावेरखेड़ी पर बनेगा एक भव्य स्मारक

सुनील पटल्या बेड़िया। हिंदवी स्वराज्य के सर सेनापति श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद तहसील के रावेर खेड़ी नामक ग्राम में स्थित है। यह समाधि स्थल पिछले कई वर्षों से जीर्णोद्धार होने की राह देख रहा है। नर्मदा नदी पर बनने वाले महेश्वर बांध के बैक वाटर में यह समाधि डूब में आ रही है लेकिन पिछले कई वर्षों से महेश्वर बांध का काम पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए यह समाधि अभी तक बची हुई है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय जनता एवं बाजीराव प्रेमी श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से इस समाधि के रख रखाव और जीर्णोद्धार की व्यवस्थाएं संभाल रहा है। श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के सचिव विवेक भटोरे ने बताया कि अखिल भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी भी पिछले कुछ वर्षों से इस जीर्णोद्धार हेतु प्रयासरत है। शुक्रवार पुणे के कुछ बाजीराव समिति के सदस्य एवं डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी की भेंट भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से हुई डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने अमित शाह से कहा कि श्रीमंत बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक भव्य दिव्य समाधि स्थल का निर्माण होना चाहिए। इस पर अमित शाह ने भी अपनी सहमति जताते हुए तत्काल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की और उन्हें फोन पर ही इस प्रकल्प तत्काल मंजूरी प्रदान करने को कहा। मालूम हो कि कुछ वर्षों पूर्व यह समाधि पूरी तरह से खंडहर में बदल गई थी लेकिन श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से उसका उचित रख रखाव कर देखभाल की जा रही है साथ ही वहां पहुंचने के लिए रोड की भी व्यवस्था नहीं थी। मध्यप्रदेश शासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से सांसदों विधायकों की निधि से समाधि स्थल तक रोड का निर्माण पूर्ण हुआ। लेकिन अभी भी आने वाले यात्रियों को वह सुविधाएं नहीं हैं जो एक पर्यटन स्थल के रूप में होनी चाहिए। आप अमित शाह जी के घोषणा से बाजीराव प्रेमियों में यह आशा बंधी है कि शीघ्र ही यहां एक दिव्य भव्य श्रीमंत बाजीराव पेशवा जी का स्मारक बनेगा और यह स्थल एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा।