ब्रेकिंग
हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की!

अक्षय नवमी का द्वापर युग से क्या है नाता ?

शनिवार दिनांक 17.11.18 कार्तिक शुक्ल नवमी पर अक्षय नवमी मनाई जाएगी। इसी दिन से द्वापर युग प्रारंभ हुआ था। इस दिन विष्णु ने कूष्माण्डक नामक दैत्य को मारा था व उसके रोम से कूष्माण्ड की बेल हुई। शास्त्रनुसार कूष्माण्ड (पेठा) के पूजन से घर में शांति आती है। इस दिन कूष्माण्ड के दान श्रेष्ठ फल देता है। इस दिन गंध, पुष्प अक्षत से कूष्माण्ड का पूजन कर तुलसी का विवाह कराने से कन्यादान के समान फल मिलता है। तीर्थ में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है व राधा-कृष्ण की उपासना से सुख व वंश वृद्धि होती है। इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन करने से मनोवांछित इच्छा पूरी होती है। अतः इसे इच्छा नवमी भी कहते हैं। आंवला मधुर दांपत्य सबंध बनाने की औषधि है अतः अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री अखंड सौभाग्य पाती है और साथ ही आयु व संतान वृद्धि होती है।

स्पेशल पूजन विधि: सुबह दाहिने हाथ में जल, चावल, फूल लेकर संकल्प कर आंवले के पेड़ के नीचे पूर्वमुखी होकर “ॐ धात्र्यै नम:” मंत्र से आवाहन कर आंवले का धूप, दीप, पुष्प, गंध, नैवाद्य से षोडशोपचार पूजन करें। आंवले की जड़ में दूध गिराते हुए तर्पण करें। इसके बाद आंवले के तने पर मौली बांधें। चंदन-कपूर व गाय के घी का दीपक जलाएं और आंवले की आरती कर प्रदक्षिणा करें। इसके बाद घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में गुलाबी कपड़ा बिछाकर लक्ष्मी-नारायण व राधा-कृष्ण का चित्र व कूष्माण्ड रखकर विधिवत पूजन करें। गाय के घी का दीप करें, चंदन की धूप करें, रोली, अबीर गुलाल चढ़ाएं। लाल, सफ़ेद व गुलाबी फूल चढ़ाएं, आंवले चढ़ाएं। इन विशेष मंत्रों की 1-1 माला जाप करें। पूजन के बाद आंवले व कूष्माण्ड ब्राह्मण दंपत्ति को दान दें।

आंवला वृक्ष पूजन मुहूर्त: सुबह 07:00 से सुबह 08:00 तक।

स्पेशल सुबह का मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।

स्पेशल मध्यान का मुहूर्त: सुबह 11:20 से दिन 12:20 तक।

स्पेशल लक्ष्मी-नारायण पूजन मंत्र: ॐ पुष्कराक्षाय नमः॥

स्पेशल राधा-कृष्ण पूजन मंत्र: ॐ राधिकारमणाय नमः॥
स्पेशल कूष्माण्ड पूजन मंत्र: ॐ कूष्मांडगणनाथाय नमः॥

स्पेशल टोटके:
अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े चिरमी के बीज बेडरूम में छुपाकर रखें।

- Install Android App -

दांपत्य सुख में वृद्धि के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ा कुष्माण्ड चौराहे पर रख दें।

संतान हीनता से मुक्ति के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े सूखे आंवले का नित्य सेवन करें।

गुडलक के लिए: सूखा आंवला हाथ में लेकर “ॐ ह्रीं श्रीं ऐं क्ष्रौं नमः” मंत्र का जाप करें।

विवाद टालने के लिए: राधा-कृष्ण पर चढ़े कूष्माण्ड किसी भिखारी को दान करें।

नुकसान से बचने के लिए: काले कपड़े में बंधे 12 आंवले लक्ष्मी-नारायण मंदिर में चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े 2रु का सिक्का गल्ले में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नीले पेन हाथ में लेकर “ॐ शिक्षाय नमः” मंत्र का जाप करें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: राधा-कृष्ण के चित्र पर कपूर से लौंग जलाकर धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े काजल से लेफ्ट हैंड की हथेली पर तिलक करें।