ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 13 खण्डपीठें गठित, नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को

हरदा  /सचिव म.प्र. राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में 10 जुलाई 2021 शनिवार को ऑनलाईन/ऑफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया जा रहा है। इस हेतु जिला न्‍यायालय हरदा तथा व्‍यवहार न्‍यायालय खिरकिया एवं व्‍यवहार न्‍यायालय टिमरनी के लिये 13 खण्‍डपीठों का गठन किया गया है।

जिला न्यायालय हरदा के लिये खण्‍ड पीठ क्रमांक 01 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री बी.के. पाटिल तथा श्री हरिमोहन शर्मा, खंडपीठ क्रमांक 02 विशेष न्‍यायाधीश हरदा कु. भावना साधौ सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री रेवाराम पटेल तथा श्री ऋषि पारे, खण्‍डपीठ क्रमांक 03 प्रधान न्‍यायाधीश कुटुम्‍ब न्‍यायालय हरदा श्री के.एन.सिंह सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री ओ.पी. मोरछले तथा श्रीमती मेहरून्‍नीशा खान, खण्‍डपीठ क्रमांक 04 तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश हरदा श्री दिनेश कुमार सिंह सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री सवाई सिंह पटेल तथा श्री वंदित सिंह राजपूत, खण्‍डपीठ क्रमांक 05 प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश हरदा श्री राजेन्‍द्र कुमार ठाकुर सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री राकेश माली तथा श्री संजय कुमार पारे, खण्‍डपीठ क्रमांक 06 द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश हरदा श्री राजेन्‍द्र कुमार दक्षणी सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री उपेन्‍द्र अग्रवाल तथा श्री कैलाश राठौर, खण्‍डपीठ क्रमांक 07 प्रथम व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-2 हरदा श्रीमती अनुजा श्रीवास्‍तव सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री मनीष जोशी तथा श्री विनोद विश्‍वकर्मा, खण्‍डपीठ क्रमांक 08 चतुर्थ व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-2 हरदा श्री सचेन्‍द्र भदकारिया सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री दिलीप मिश्रा तथा श्री इमरान शाह, खण्‍डपीठ क्रमांक 09 द्वितीय व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-02 हरदा सुश्री सोनाली गार्गव सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्री अखिलेश राठौर तथा श्री अनीश खान, खण्‍डपीठ क्रमांक 10 तृतीय व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-2 हरदा श्रीमती रचना अतुलकर सुलहकर्ता सदस्‍य अधि. श्रीमती शोभा गुहा तथा श्री उधो सोनकर का गठन किया है।

- Install Android App -

इसी प्रकार व्‍यवहार न्‍यायालय खिरकिया के लिये खण्‍डपीठ क्रमांक 11 प्रथम व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग-01 खिरकिया श्रीमती कला भम्‍मरकर सुलकर्ता सदस्‍य अधि. श्री गौरीशंकर राय, व्‍यवहार न्‍यायालय टिमरनी के लिये खण्‍डपीठ क्रमांक 12 प्रथम व्‍यवहार न्‍यायाधीश वर्ग -01 टिमरनी सुलकर्ता सदस्‍य अधि. श्री हरिशंकर गुर्जर तथा श्री हिमांशु बंसल एवं पुलिस परामर्श केन्‍द्र हरदा के लिये खण्‍डपीठ क्रमांक 13 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा सुश्री हिमानी मिश्रा सुलकर्ता सदस्‍य श्रीमती कमला सोनी तथा समाज सेवी श्रीमती विनिता मौर्य का गठन किया गया है।

जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती चन्‍द्रा ने निर्देशित किया है कि समस्‍त खण्‍डपीठ के पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की लोक अदालत खण्‍डपीठ में उपस्थित सदस्‍यगण तथा अधिवक्‍तागण एवं आवश्‍यक पक्षकार मास्‍क लगाकर उपस्थित होंगे और सोशल डिस्‍टेंसिंग तथा शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाईन का पालन करेंगे। प्रीलिटिगेशन प्रकरण जिन खण्‍डपीठों में रखे गये है, उनमें समझौते होने अथवा न होने दोनों दशा में संबंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के हस्‍ताक्षर उपरान्‍त प्रकरण अभिलेखागार में सीधे जमा किया जावे तथा इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा को दी जाये। समस्‍त खण्‍डपीठ के पीठासीन अधिकारी नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरण निराकृत प्रकरण तथा समझौता राशि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में लोक अदालत के दिन ही 10 जुलाई 2021 को शाम 4:30 बजे तक ईमेल dcourthar-mp@nic.in भेजा जाना सुनिश्चित करें।