मकड़ाई समाचार सतना। सतना जिले में देर रात बाइक से आए आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना में युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया गई। बताया जा रहा है कि युवक जैन बिल्डिंग गोरईया निवासी विनय पाल किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। वारदात सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत खेरमाई रोड की है।
गोली मारकर फरार हुए बदमाश: बताया जा रहा है कि देर रात एक बाइक सवार आधा दर्जन की संख्या में आये दबंगों ने युवक को गोली मार दी। युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं बाईक सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके भाग निकलेा रविवार की रात विनय करीब 10 बजे घर से पास में मौजूद किराने के दुकान में जरूरत का सामान लेने के लिए निकला था। वहीं घर बाहर ही घात लगाए बैठे बाइक सवार दबंगों ने युवक को रोका और उसके साथ हाथापाई की वहीं युवक जब अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की तभी आरोपियों ने युवक पर गोली दाग दी और मौके से फरार हो गए।
सीने और कमर में लगी गोली: घटना में युवक के सीने और कमर में गोली लगी। आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस बल सहित मौक़े पर पहुंच गई। वही पुलिस पीड़ित के बयान और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है ।
इन लोगों पर लगा आरोप: इस मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएम उपाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने बताया की ईशु कुशवाहा ने अपने साथ साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना में पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।