मकड़ाई समाचार हंडिया। शनिवार की रिपोर्ट में शुक्रवार शाम तक हरदा जिला मध्यप्रदेश में टीकाकरण में तीसरे स्थान पर है। इसी तारतम्य में हरदा जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हरदा जिले में शत प्रतिशत शत टीकाकरण किया जाना है। शनिवार को तहसील क्षेत्र हंडिया अंतर्गत कई ग्रामों में टीकाकरण सेंटर बनाकर ग्राम कोटवारों से ग्राम में मुनादी कराकर टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बताया कि उनकें द्वारा कई टीकाकरण सेंटरों का दौरा कर टीकाकरण की व्यवस्था को देखा। वहीं शनिवार को पूर्व निश्चित टीकाकरण सेंटरों के अलावा दोपहर बाद और कई नए टीकाकरण सेंटरों पर टीकाकरण टीम को पहुंचाकर टीकाकरण का कार्य शुरू करवाया। ऐसे ही एक दूरस्थ आदिवासी बहुल व इंद्रा सागर परियोजना के प्रभावित गरीब लोगों के लिए ग्राम पंचायत भवन,हनीफाबाद में टीकाकरण सेंटर पर टीकाकरण टीम बुलवाकर ग्राम में तहसीलदार की गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से मुनादी कर ग्रामीणों को एकत्रित किया गया। इस मौके हंडिया तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा,हंडिया बीएमओ डॉ.पंकज काटिया,हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,ग्राम कोटवार सुनील इत्यादि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग