ब्रेकिंग
बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल 

“नैंसी भाभी” एडल्ट फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस पकड़ायी… खुद भी थी पोर्न फिल्म की अभिनेत्री, कई मॉडल के साथ चलाती थी एडल्ट फिल्मों का रैकेट

मकड़ाई समाचार कोलकाता। पोर्न फिल्म मामले में एक एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है। मॉडल से एक्ट्रेस बनी युवती पर आरोप है कि उसने कई नयी लड़कियों के साथ पोर्न फिल्में बनायी है। गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस का नाम नंदिता दत्ता है। पिछले दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी  के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पॉर्न फिल्में बनाने में कई लोगों और ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं। अब कोलकाता पुलिस ने एक मॉडल से ऐक्टर बनीं 30 साल की नंदिता दत्ता को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

- Install Android App -

नंदिता दत्ता के साथ ही उसके साथी मैनाक घोष को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पॉर्न फिल्में शूट करते थे। नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें उनके किरदार का नाम नैंसी भाभी होता था। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को 2 यंग मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।शिकायत करने वाली एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि बैलीगंज स्थिति एक स्टूडियो में उसका जबरन न्यूड वीडियो शूट किया गया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर के न्यू टाउन होटल में उनकी दोस्त से जबरन एक एडल्ट वीडियो में काम करवाया गया था।पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हम लोग नंदिता और दत्ता से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेंगे और पता लगाएंगे कि कहां ये लोग संगठित तरीके से पॉर्न और अश्लील कॉन्टेंट शूट करते थे। यह भी पता लगाया जाएगा कि इन वीडियोज को कहां बेचा जाता था और ये लोग किसी बड़े पॉर्न रैकेट का हिस्सा तो नहीं हैं।’