ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

एक तरफ जर्जर भवन दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण भाजपा है तो संभव है

इंदिरा चौक पर हर जगह पसरा है अवैध अतिक्रमण

अभिनेष सिंह मकड़ाई समाचार खंडवा। सुशासन का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी खुद नियमों से कई कोसों दूर जाकर बैठी है। खंडवा के इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यालय से लगे हुए शासकीय भूमि पर भाजपा के नेताओं ने अवैध अतिक्रमण कर आधा दर्जन दुकानें निर्मित कर डाली है ,नियमों के विरुद्ध बने यह दुकाने अभी आधी अधूरी है जो दर्शाती हैं की भाजपा परिवार में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गलत नियत एवं कब्जे की भावना लेकर ही संगठन से जुड़े हुए हैं। अवैध अतिक्रमण के नाम पर मुहिम चलाकर अधिकांश गरीबो की गुमटी और ठेले हटवाने वाली भाजपा ने खुद ही उन्हीं स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कर डाला है।

- Install Android App -

किसके इशारे पर नहीं टूट रहा जर्जर भवन :- इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे अंग्रेजोंं के जमानेे में निर्मित भवन की स्थिति पूर्ण जर्जर हो चुकी है जो भविष्य में जन हानि का कारण भी बन सकती है भवन तोड़ने का नोटिस निकलने केेे बाद भी नगर निगम द्वारा इस जर्जर भवन को नहीं तोड़ा जाना दर्शाता है कि प्रशासन के कामकाज, नियम ,कायदे राजनीतिज्ञों के इशारों पर निर्भर करता है तभी तो इस जर्जर इमारत के आगे शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भाजपा संगठन के कुछ कब्जा धारी नेताओं ने अवैध अनर्गल नियम विरुद्ध अतिक्रमण करके दुकानों का निर्माण कर डाला है।

वर्तमान में खंडवा के कई उचित और सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा परिवार के सदस्यों और दबंगों द्वारा अतिक्रमण का जाल फैलाया जा चुका है नगर निगम द्वारा हर बार गरीबो और असहाय नागरिकों पर ही अतिक्रमण की कार्रवाई की जाती है जो रोज गड्ढा खोदते हैं और पानी पीते हैं किंतु उन्हें कुछ भी नहीं कहा जाता जिन्होंने अवैध अतिक्रमण कर अपनी भारी-भरकम सल्तनत तैयार कर ली है।