ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

कोरोना ने छीना माता-पिता का साया, 7 साल की बच्ची 4 छोटे भाई-बहनों का पेट पालने मांग रही भीख

मकड़ाई समाचार भिंड। कोरोना के कहर में न जाने कितने परिवारों को तबाह कर दिया। कई परिवार में तो कमाने वाला भी कोई नहीं बचा तो कई मासूमों से उनके माता-पिता का साया ही छीन लिया। भिंड जिल के अमहा गांव में भी कोरोना ने पांच मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया। अब इस दुनिया में इन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। बड़ी बच्ची की उम्र करीब सात साल है जो अपना अपने छोटे-छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखती है और किसी तरह गांव में भीख मांगकर सभी का पेट भर रही है।

भीख मांगकर पेट भर रहे मासूम अमहा गांव में भीख मांगकर पेट भरने को मजबूर इन मासूमों की कहानी दिल को कचोट देने वाली है। दस महीने पहले कोरोना ने पिता को छीन लिया और फिर सात महीने बाद मां भी कोरोना की चपेट में आकर चल बसी। परिवार में बचे हैं तो सिर्फ पांच बच्चे जिनमें दो बेटे व तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बच्ची की उम्र सात साल है जो अपने छोटे-भाई बहनों की एकलौता सहारा है। तो वहीं सबसे छोटा बच्चा महज सात महीन का है। सबसे बड़ी बहन गांव के घर-घर जाकर खाना मांगती है, और जो कुछ भी गांव वाले दे देते हैं उससे ही वो अपना व अपने भाई-बहनों का पेट भरती है।

- Install Android App -

बारिश में श्मशान के टीन शेड में छिपाते हैं सिर जिस श्मशान के पास से रात के वक्त गुजरने में लोग डरते हैं उसी श्मशान के पास एक छोटी सी टूटी-फूटी झोपड़ी में ये मासूम बच्चे रहते हैं। इस झोपड़ी को इनके पिता ने ही बनाया था। जो अब काफी टूट चुकी है और बारिश व तेज हवा में कभी भी गिर सकती है। बारिश होने पर सभी बच्चे श्मशान घाट के टीन शेड में समय काटते हैं। मासूम बच्चों के दर्द से गांव वाले भी अंजान नहीं है। जितनी उनसे मदद हो सकती है वो बच्चों को खाने पीने के लिए देकर करते हैं।

कलेक्टर ने कही मदद पहुंचाने की बात मासूम बच्चों की दर्द भरी दास्तां सामने आने के बाद भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने इस मामले पर संज्ञान लिया। कलेक्टर ने तुरंत महिला और बाल विकास की टीम को बच्चों के पास भेजने की बात कही है और बच्चों को जल्द ही शिशु गृह या बालिका गृह भेजने की बात भी कही है।