ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

हरदा : एमपी की धक्कामार रेलगाड़ी का VIDEO, 40 से ज्यादा मजदूरों ने धक्का मारकर लूप लाइन पहुंचाया

मकड़ाई समाचार हरदा/टिमरनी। आपने सड़क पर गाड़ियों के खराब होने के कारण बस, जीप, ट्रक में डंपर लगाते हुए लोगों को कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ये देखा है कि लोग ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। अगर नहीं तो ये वीडियो देख लीजिए। धक्कामार ट्रेन का ये वीडियो पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के भोपाल मंडल के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन के पास का है। यहां ट्रैक पर टॉवर वैगन का इंजन खराब हो गया और फिर उसे हटाने के लिए 40 से भी ज्यादा मजदूरों को एक साथ मिलकर उसे धक्का लगाना पड़ा। ट्रेन को धक्का मारते वक्त किसी ने वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

एमपी की धक्कामार ट्रेन धक्कामार ट्रेन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो होशंगाबाद के इटारसी व हरदा के बीच पड़ने वाले टिमरनी रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां शनिवार की दोपहर टॉवर वैगन के इंजन में अचानक खराबी आ गई। खराबी के कारण वैगन आने के कारण वैगन आगे तो जा रही थी लेकिन पीछे नहीं आ पा रही थी। तभी इटारसी की ओर से पवन एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर आ गई। वैगन के ट्रैक पर खड़े होने के कारण ट्रेन को करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया और ट्रेन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुई। इस बीच 40 से ज्यादा मजदूरों की मदद से कड़ी धूप में वैगन को धक्का लगाया गया और बड़ी मुश्किल को 300 मीटर तक धक्का लगाकर लूप लाइन पर डाला गया तब कहीं जाकर ट्रैक खाली हुआ और पवन एक्सप्रेस आगे रवाना हो पाई।

वैगन को हटाने के लिए बुलाने पड़े मजदूर प्राप्त जानकारी के मुताबिक टॉवर वैगन के खराब होने के बाद पहले रेलवे स्टेशन के पास ही मालगाड़ी में अनाज भरे कुछ मजदूरों को वैगन में धक्का लगाने के लिए बुलाया गया। लेकिन उन मजदूरों से वैगन हिला तक नहीं जिसके कारण फिर और मजदूर बुलाए गए और 40 से ज्यादा मजदूरों ने एक साथ वैगन को धक्का लगाया तब कहीं जानकर वैगन अप ट्रैक से दूर ले जाया गया।