मकड़ाई समाचार हरदा । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में, इस वर्ष विद्या भास्कर शिक्षक मंच, हरदा के द्वारा ”शिक्षको का, शिक्षको के लिए, शिक्षको के द्वारा सम्मान ” हेतु जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयो एवं महाविद्यालयो के शिक्षको के सम्मान में दो दिवसीय गुरू द्रोणाचार्य सम्मान समारोह लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज, हरदा में आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त वरिष्ठ शिक्षको के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरांत पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी, प्रश्नमंच, चेस, कैरम, गोलाफेक, बोरा-दौड, अंत्याक्षरी आदि मनोरंजक प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न हुई। सभी विद्याओ में शिक्षक, शिक्षिकाओ द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की गई।
दिनांक 05 सितंबर प्रातः 07ः00 बजे सायकल रैली का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण से है जिसका उद्देश्य ”फिट इंडिया, फिट हरदा, कार्बन फ्री हरदा “ है। इसे वरिष्ठ लॉन टेनिस खिलाडी श्री प्रकाश नवले जी हरी झंडी दिखाएंगे। सायकल रैली उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण से कलेक्टरेट चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, प्रताप टाकीज, चाण्डक चौक, रेल्वे स्टेशन, होते हुए जी.पी.मॉल पर समाप्त होगी।
शाम ३.30 बजे से गजल, शायरी, छंद व कविता पाठ, गायन, नृत्य एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी.एम.रमानी, डॉ. प्रभुशंकर शुक्ल, डॉ.विनीता रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन.प्रजापति, श्री डी.एस.रघुवंशी है।
इस कार्यक्रम में ५ सितम्बर को लकी ड्रा के माध्यम से एआर बाइक गैलरी और एआर जीरो इमिशन की ओर से एक साइकिल और दस दस हज़ार के 2 कॅश बैक ऑफर भी रखे गए हैं. विजेताओं के लिए पुरस्कार भी एआर ग्रुप की और से ही प्रायोजित किये गए हैं.