ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

सैंपलो को फैलकर पास करने में किसानो से अवैध वसूली में नोडल अधिकारी  सस्पेंड

सर्वेयरों ने नोडल अधिकारी नरवरे के खिलाफ दबाब बनाने की शिकायत की थी

मकड़ाई समाचार हरदा। लंबे इंतजार के बाद किसानो की समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जा रही है। नाफेड द्वारा मूंग की क्वालिटी का परीक्षण सर्वेयरों द्वारा किया गया। जिसमें किसानो की मूंग की क्वालिटी का स्तर बताया जाता है।जिसमें मंूग कितना साफ है उसकी गुणवत्ता एवं नमी आदि को आधार बनाकर उसके सैंपल तैयार किए जाते थे।इनमें फैल सेंपलो के संबंध में दबाब बनाना और अवैध वसूली आदि के आरोप में जोनल मैनेजर द्वारा हरदा के नोडल अधिकारी अनिल नरवरे को को सस्पेंड कर दिया है।

- Install Android App -

सर्वेयरो ने की थी शिकायत

नाफेड द्वारा नियुक्त सर्वेयरों की मानिटरिंग व कंट्रोल करने के लिए मार्कफेड ने जिला पंचायत अधिकारी होषंबाद के निर्देष पर हरदा के लिए नोेडल अधिकारी अनिल नरवरे को यह जबाबदारी दी थी। सैंपलो फैलकर बाद में उसे पास करने के साथ किसानो से अवैध वसूली कर उन्हे दिए जाने का दबाब बनाया जाता था। नरवरे के इस रवैया से परेशान तो सर्वेयरो ने नरवरे के खिलाफ लिखित शिकायत उपसंचालक कृषि विभाग को की।मामले में संज्ञान लेते हुए उपसंचालक ने मामले की जानकारी एडीएम को भेजी।उपसंचालक के प्रतिवेदन के आधार पर और जोनल अधिकारी के निर्देषानुसार नरवरे को सस्पेंड कर दिया गया। किसान के साथ हमेशा छल होता आया हैं। सरकार के नुमाइंदे ही सरकारी योजनाओ को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ते हैं। किसानो के साथ अवैध वसूली कोई नयी बात नही हैं। अपनी उपज को घर से लेकर मंडी में तुलने और बिकने के बाद खाते में रुपया आने तक न जानेे क्या क्या परेशानी झेलनी पड़ती हैं यह किसान जानते हैं सरकारी की लुभावनी योजनाएं और कृषि मंत्री के वादे को पूरा होनेे में प्रशासन तंत्र कमजोेर पड़ रहा है।सैंपलो के फैलकर बाद में पास कर रुपये वसूली की शिकायत पूर्व विधायक आरके दोगने और किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सांई द्वारा भी की जा चुकी ह