पत्नी को मारकर किया अंतिम संस्कार, मायके वालों को एक साल तक नहीं लगी भनक, अब पीछे लगीं पुलिस की तीन टीमें
मकड़ाई समाचार मेरठ। मेरठ से सटे सरधना निवासी दीपक निराला व उसके परिजनों के खिलाफ रूबी की हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से परिवार के सदस्य अपना कारोबार बंद कर फरार हो गए। लखनऊ निवासी रूबी के परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण लखनऊ से डीजीपी भी खुद इसमें संज्ञान ले रहे हैं।
आरोपियों की तलाश के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित की हैं। सोमवार को आरोपी की ज्वेलरी की दुकान पर भी ताला लटका मिला। लखनऊ के सीतापुर रोड जानकीपुर निवासी रामचंद्र गुप्ता ने सरधना थाने में दामाद दीपक जैन निराला, देवर ऋषभ जैन उर्फ गुड्डू, राशि पत्नी ऋषभ जैन, ननद पारुल जैन, दीपक की मां के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार देर रात मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। सोमवार को उसकी गंज बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान भी नहीं खुली।
पत्नी की हत्या कर पति अपने परिवार के साथ फरार हो गया। महिला के मायके वालों ने एसएसपी ने शिकायत की, जिसके चलते पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना कि आरोपी के घर पर ताला लगा है, जिसकी तलाश में कई जगह पर दबिश दी। लेकिन अभी उसका सुराग नहीं लगा।
पत्नी को ऋषिकेश लेकर गया था दीपक
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक निराला अपनी पत्नी रूबी और परिवार के साथ ऋषिकेश गया था। जहां पर रूबी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और दीपक ने वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दीपक ने अपने ससुर रामचंद्र को फोन पर बताया था कि रूबी की बीमारी के चलते ऋषिकेश में मौत हुई है।
एक साल से ससुर को गुमराह करता रहा
रामचंद्र ने बताया कि रूबी का अक्सर उनके पास फोन आता था। एक साल से उसकी कोई कॉल नहीं आ रही थी। दीपक निराला को कई बार रामचंद्र ने कॉल की, लेकिन वह बार-बार उन्हें भ्रमित करता रहा। पुलिस के मुताबिक, रूबी की शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे। शायद यहीं वजह थी कि परिवार के लोग रूबी से फोन पर ज्यादा बात नहीं करते थे।
दीपक निराला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। सरधना पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह पर दबिश दी, लेकिन पूरा परिवार गायब है। ससुर को कॉल करने के बाद से उसका फोन भी बंद है। दीपक की गिरफ्तारी के बाद ही मौत का राज खुलेगा।
-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ