ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू...

एमपी राजधानी न्यूज़ : मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाना युवती को पड़ा भारी, ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण हुई मौत

5 सितंबर को युवती अपने मंगेतर से मिलने भोपाल आई थी। मंगेतर होटल में काम करता है। उसी शाम दोनों ने अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन संबंध के दौरान युवती को ब्लीडिंग शुरू हो गई।

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सगाई के बाद युवती को अपने मंगेतर से शारीरिक संबंध बनाना इतना भारी पड़ा कि उसकी जान ही चली गई। लड़की को सेक्स के दौरान भारी ब्लीडिंग हो गई जिस वजह से उस की मौत हो गई। हालांकि मरने से पहले लड़की ने अपने मंगेतर को लेकर कोई बयान नहीं दिया। चूंकि लड़की की मौत हो गई है, इसलिए मंगेतर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

शारीरिक संबंध बनाना युवती को पड़ा भारी

पुलिस ने बताया युवती ने रविवार रात करीब दो बजे उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि 28 वर्षीय लड़की मंडीदीप की रहने वाली थी।

युवक-युवती की हो चुकी थी सगाई

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक युवक और युवती की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी। लड़की मंडीदीप में रहने वाली थी। और कुछ महीनों बाद उनकी शादी भी होने वाली थी। 5 सितंबर को युवती अपने मंगेतर से मिलने भोपाल आई थी। मंगेतर होटल में काम करता है। उसी शाम दोनों ने अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन सेक्स के दौरान युवती को ब्लीडिंग शुरू हो गई।

ब्लीडिंग इतना ज्यादा की भर्ती कराया अस्पताल

युवती ने काफी देर तक ब्लीडिंग रुकने का इंतजार किया। लेकिन जब ब्लीडिंग नहीं रूकी, तो उसका मंगेतर उसे अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी लड़की की ब्लीडिंग नहीं रूकी। जिसके बाद वहां से युवती को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि काफी कोशिशों के बाद भी ब्लीडिंग बंद नहीं हो सकी। इस कारण उसकी मौत हो गई।

युवती ने नहीं दिया कोई बयान

भोपाल के ASP अंकित जयसवाल ने बताया कि इस मामले में कानूनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती ने मरने से पहले युवक के खिलाफ किसी तरीके के बयान नहीं दिए, दोनों बालिग हैं। फिर भी पुलिस तमाम मामले से जुड़े बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामला गंभीर है। इसलिए पुलिस की एक टीम सभी तरह से जांच कर रही है। ASP का कहना है कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस ने मंगेतर को हिरासत में ले रखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।