ब्रेकिंग
नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल!

मोबाइल ने डाली पति-पत्नी के रिश्तों मेें दरार, टूटने की कगार पर दाम्पत्य जीवन

मकड़ाई समाचार रीवा। लॉक डाउन में मोबाइल चलाकर समय बिताने वाले पति पत्नी का दाम्पत्य जीवन अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है। लॉक डाउन में चैटिग करके पति व पत्नी के नाए दोस्त बने और अब इस मोबाइल ने उनके बीच दरार डाल दी है। लॉक डाउन खुलने के बाद पति पत्नी के बीच विवादों में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई। जितनी शिकायतें 6 माह में नही आई थी उससे दो गुना ज्यादा शिकायतें महज तीन माह के अंदर ही आ गई जिनमें ज्यादातर दम्पत्ति जीवन तो पूरी तरह से अलग हो गए है।

लॉक डाउन में मोबाइल पर बिताया समय दरअसल लॉक डाउन के समय अधिकांश लोग घर में ही रहते थे। घर में खाली समय मोबाइल के सहारे ही बितता था। इस समय में लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट का जमकर इस्तमाल किया जिसने अब दाम्पत्य जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। दरअसल मोबाइल की वजह से लोगों के दाम्पत्य जीवन टटने की कगार पर पहुंच गए हे। परिवार परामर्श केन्द्र में जून माह तक महज 100 शिकायतें आई थी लेकिन उसके बाद से अभी तक दो सैकड़ा शिकायतें पहुंच गइ है और ज्यादातर विवादों में कारण मोबाइल का ज्यादा उपयोग ही है। पति पत्नी का अधिक समय तक मोबाइल में समय बिताना और चैटिग करना उनको रास नहीं आ रहा है।

30 मामलों में पति-पत्नी के बीच हुआ अलगाव मोबाइल की वजह से घरेलू विवाद शुरू हो रहे है जो परिवार परामर्श केन्द्र सहित विभिन्न थानों में पहुंच रहे है। 30 मामलों में पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन टूट गया जबकि 25 मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया। करीब 100 मामले पति पत्नी को काऊसलिग देकर टूटते हुए रिश्तों को बचा लिया गया। मोबाइल ने पति पत्नी के बीच शक की ऐसी दीवार खड़ी कर दी है जिसने आपस में विश्वास खत्म कर दिया है। शक इतना गहरा हो गया है कि पति-पत्नी एक दूसरे के मोबाइल की जासूसी भी करने लगे है। मोबाइल आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है लेकिन अब यह मोबाइल ही रिश्तों में विश्वास कम कर रहा हे।

- Install Android App -

नशा भी उजाड़ रहा परिवार दम्पत्य जीवन उजाडऩे में दूसरा महत्वपूर्ण कारण नशा है। नशे ने अभी तक कई परिवारों को उजाड़ दिया है। नशा दाम्पत्य जीवन में जहर घोल रहा है। नशे के शौकीन युवक घर मेें आकर पत्नी के साथ विवाद करते हे और इसकी वजह से परिवार में कलह बढ़ रही है। करीब पचास फीसदी मामलों में विवाद का कारण नशा होता है जिसमें पति-पत्नी का झगडा परिवार टूटने की स्थिति तक पहुंच जाता है। पति की नशे की लत से परेशान होकर महिलाएं उससे अलग हो जाती है।

समझाईश देकर शांत कराए जाते है विवाद पति पत्नी के बीच होने वाले ज्यादातर विवाद मोबाइल की वजह हो रहे है। करीब अस्सी फीसदी केशों में मोबाइल की वजह से उत्पन्न शक की वजह से विवाद होते है। कई बार यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि दाम्पत्य जीवन टूटने की कगार पर आ जाता है। इसके अतिरिक्त नशा सहित अन्य कारणों से भी पति-पत्नी के बीच विवाद होते है। राखी खरे, काऊंसलर परिवार परामर्श केन्द्र

विश्वास की डोर मजबूत रखें इस संबंध में सीएसपी टू प्रतिभा शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की शुरूआत मोबाइल से होती है। ऐसे में मोबाइल का चोरी-चोरी छिपे इस्तमाल करने से संदेह उत्पन्न होता है। इसलिए मोबाइल में अधिक समय बिताने की जगह रिश्तों को समय देना आवश्यक है। यदि कहीं कुछ संदेह उत्पन्न रहता है तो उसे समय रहते दूर कर लेना भी आवश्यक है। रिश्तों में ज्यादातर अपनी बातों को थोपना भी विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है। परिवार का कोई सदस्य यदि नशे की गिरफ्त मेंं है तो उसको नशे से दूर करने का प्रयास करें। जब तक वह नशे से दूर नहीं होगा तब तक परिवार में शांति नहीं रहेगी।