ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

भाजपा वन मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई 

दिनेश अखाडिया मकड़ाई समाचार झाबुआ/राणापुर। भाजपा मंडल बन के सेक्टर ग्राम पंचायत ढोलियावड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया था।

- Install Android App -

जिसमें भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी जी ,भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री कलमसिंह भाबोर, मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात महामंत्री सोमसिंह जी सोलंकी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलम सिंह भाबोर, मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के ऊपर विस्तृत से प्रकाश डाला गया और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्जवल योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे हुए को सबसे पहले मिलना चाहिए । उप स्वास्थ्य केंद्र ढोलियावड पर जाकर वैक्सीनेशन महा अभियान आज से 27 सितंबर तक चलेगा सभी ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया है । और सभी 18 साल से ऊपर के लोगों जो कि पहला टीका नहीं लगाया वो सभी लोग लगा लो और जिसका दूसरा दूसरा टीका समय हो गया तो दूसरा टीका भी जरूर लगाएं किसी के भ्रम में नहीं आना है । क्योंकि यह एक रक्षा कवच है। जिसमें मंडल महामंत्री भारतसिंह निगवाल ,मंडल उपाध्यक्ष गोरधन भयडिया,मंडल उपाध्यक्ष शेरू निगवाल, मंडल उपाध्यक्ष जवला नलवाया, मीडिया प्रभारी दिनेश अखाड़िया उपसरपंच दूलेसिग कलेश, भूचार अखाडिया बिजू वास वास्केला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।