ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

मध्यप्रदेश में महिला पुलिस के साथ सामूहिक दुष्कर्म….

मकड़ाई समाचार नीमच। प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अत्यचार ने सारी हदें पार कर दी हैं। यहां सामान्य महिलाएं तो दूर की बात पुलिस ऑफिसर के रूप में तैनात महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नीमच जिले से सामने आया है। जहां एक महिला आरक्षक के साथ बलात्कार की घटना हुई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि आरोपियों द्वारा इसके बाद भी महिला आरक्षक को डराया धमकाया जा रहा था।

यह है मामला..

नीमच जिले में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके तहत महिला थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी पवन और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

5 माह पहले हुई थी सोशल मीडिया पर दोस्ती

थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने बताया कि करीब 5 माह पहले महिला आरक्षक की पवन पिता पप्पू लौहार के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी, इसके बाद बातचीत आगे बढ़ी, जिसके बाद एक दिन पवन ने आरक्षक को बर्थडे पार्टी में बुलाया, जहां उसके साथ पवन सहित अन्य ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर पवन सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिए है।

- Install Android App -

पवन और उसकी मां गिरफ्तार

पुलिस ने बलात्कार के मामले में पवन लौहार उसकी मां निर्मला पति पप्पू लौहार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी धीरेंद्र लौहार, विजय लौहार निवासी रामपुरा नाका मनासा व एक मंदसौर निवासी अरोपी फरार है।

वीडियो बनाकर एक लाख रुपए की मांग

आरोपियों ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसके माध्यम से महिला आरक्षक को डरा धमका कर एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। वहीं इस बात का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी थी। इससे प्रताडि़त होकर महिला आरक्षक ने प्रकरण दर्ज करवाया है।

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बलात्कार

अन्य प्रदेशों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में बलात्कार की घटनाएं अधिक होती है, आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां करीब एक साल में करीब 4 हजार 391 से अधिक मामले दर्ज होते हैं। यह आंकड़ा महाराष्ट्र और राजस्थान से भी कम है। पिछले सालों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में 4144 और राजस्थान में 3644 केस हुए थे, वहीं उत्तरप्रदेश चौथे स्थान पर करीब 2934 मामले दर्ज किए गए थे।