देवास | शहर में लगातार आवारा लड़कों द्वारा लड़कियों को प्यार में फंसा कर उनका जीवन खराब की जा रही है। लड़कियों को अपनी प्रोफाईल झूठी बताते हैं नाम फर्जी रखकर दोस्ती करते हैं प्यार की जाल में फंसाते हैं ।
ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बैरल कैफे में हुआ, जहां पर अपनी सहेली का इंतजार कर रही एक नाबालिक लड़की को मोइनुद्दीन मोनू बनकर जबरदस्ती कैफे में ले जाने लगा। लड़के की हरकत देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद खुलासा हुआ कि लड़के का असली नाम मोइनुद्दीन है और वह नाबालिग लड़की को अपने प्यार जाल में फंसाने की साजिश कर रहा था।