ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

पिता बना हैवानः डेढ़ साल की मासूम और खुद के गले में फंदा डाल फांसी लगाने कोशिश की, 45 मिनट चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों की बचाई जान

मकड़ाई समाचार रायसेन। जिला मुख्यालय के ताजपुर इलाके में एक घर की छत पर चढ़े पिता ने खुद और अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची के गले मे फांसी का फंदा डाल कर मारने की कोशिश की। हालांकि समय रहते इसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी  रायसेन और कोतवाली TI की सूझबूझ और तत्परता से पुलिस ने 45 मिनट चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों की जान बचा ली।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के DGP ने अपने ट्विटर से रायसेन पुलिस की इस सजगता की तारीफ कर लोगो को घटना कि जानकारी दी। वहीं सोशल मीडिया पर घटना के फोटो वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पर 307 का मुकदमा दर्ज कर आज उसे जेल भेज दिया है।

- Install Android App -

दरअसल थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र के तजपुरा निवासी जगदीश कुशवाह (35) सुबह 9 बजे से डेढ़ साल की बेटी काजल को चुपके से अपनी पत्नी से ले जाकर खेत में चला गया। वहां संतोष कुशवाहा के घर की छत पर चढ़ गया। बच्ची के गले मे साड़ी से फांसी का फंदा डाल कर अपने पास रखे त्रिशूल नुमा हथियार से सभी को डराने लगा।

उसे ऐसा करने से मना करने पर वह बच्ची को छत से नीचे लटका दे रहा था। मारने की धमकी दे रहा था । डायल 100 पर सूचना प्राप्त होने पर एफआरवी में उपस्थित कर्मचारी की सूचना पर तत्काल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीओपी रायसेन अदिती भावसार और कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे मय बल के घटनास्थल पर पहुँचे।
वहां बहुत ही निर्ममता से जगदीश कुशवाहा अपनी बेटी के गले मे साड़ी का फंदा बनाकर डराया धमका रहा था। पुलिस ने समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहा था। करीब 45 मिनिट चले हाई वोल्टेज ड्रामे में पुलिस की सजगता से बच्ची को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया गया। आरोपी पिता ने छत से छलांग लगा दी लेकिन उसे गंभीर चोटें नही आई।

पत्नी से लड़ाई के बाद उठाया ये कदम
कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पत्नी की रिपोर्ट पर 307 का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। दरसअल आर्थिक तंगी से परेशान यह व्यक्ति पत्नी से रोज लड़ाई झगड़ा करता था। इसलिए उसने यह गंभीर कदम उठाया था।