मकड़ाई समाचार मुरैना। नवरात्रि में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक पिता का क्रूर चेहरा सामने आया है। यहां नशे में धुत बाप ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। उस बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि बच्चों के साथ खेलने के मशगुल होने के कारण घर पहुंचने में थोड़ी लेट हो गई। उसके बाद उस क्रूर पिता ने अपनी फूल सी जैसी नाजूक बेटी को इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई। इसके बाद जाकर उसका कलेजा शांत हुआ। दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार देर रात मुरैना शहर के उत्तम पुरा में घटी है।
जानकारी के अनुसार उत्तम पुरा नई बस्ती में रहने वाले 40 वर्षीय राकेश जाटव की 10 साल की बेटी संजना खाना खाने के बाद मोहल्ले में बच्चों के साथ खेलने निकल गई। नवरात्रि के चलते उत्तमपुरा में कई जगह माता की मूर्ति स्थापित है। इस कारण देर रात तक मोहल्ले में चहल-पहल रहती है और बच्चे घर के बाहर गलियों में खेलते रहते हैं।
संजना भी इन्हीं बच्चों में खेलते खेलते ऐसी रमी की रात 9 बजे घर पहुंची। इस दौरान राकेश शराब के नशे में धुत था और देर रात बेटी के लौटने पर ऐसा गुस्सा हुआ के डंडा उठा कर 10 साल की मासूम संजना को पीटना शुरू किया। राकेश जाटव ने संजना पर डंडे बरसाना तब बंद किया जब वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसी हालत में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर रही थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।