ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

डीएपी खाद की नकली पैकेजिंग करने वाला गोदाम पकड़ा, 125 कट्टे बरामद

मकड़ाई समाचार मुरैना। जिले भर में इस समय डीएपी खाद का संकट गहराया हुआ है। किसान बोवनी के लिए हर कीमत पर इस डीएपी खाद को पाना चाह रहा है, जिसका फायदा अब नकली खाद बनाने वाले भी उठाने लगे हैं। गुरुवार की सुबह पोरसा तहसीलदार व एसएडीपी ने गोकुलपुरा इलाके में संचालित ऐसे ही एक नकली खाद बनाने वाले गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। जहां से 125 नकली डीएपी खाद के बोरे जप्त किए गए हैं कार्रवाई के दौरान इस अवैध गोदाम को चलाने वाले लोग भाग निकले।

- Install Android App -

तहसीलदार विवेक सोनी और कृषि विभाग के एसएडीओ वीरेश शर्मा को नकली खाद बनाने वाले गोदाम के बारे में पता चला। जिस पर उन्होंने गोकुलपुरा गांव के एक मकान पर छापा मार कार्रवाई की। जहां गोदाम को खुलवाया गया, तो उसमें डीएपी खाद के 125 बोरे रखे हुए थे। इसके साथ ही कुछ खाली बोरे भी वहां मौजूद मिले। यहां गोदाम के मालिक का पता किया तो यह किसी राजा सिंह तोमर व्यक्ति का था। जिसने मकान को किराए पर लेकर इस गोदाम का संचालन कर रहा था। यहां ग्रो प्लस खाद को डीएपी खाद के बोरों में भरकर पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। इस बारे में एसएडीओ वीरेश शर्मा ने बताया कि ग्रो प्लस खाद की कीमत बाजार में 500 रुपये के करीब है। वही डीएपी की कीमत 1200 रुपये हैं, इसलिए इस ग्रो प्लस खाद को डीएपी के बोरा में पैक किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि डीएपी खाद में नाइट्रोजन और फास्फोरस दोनों ही तत्व होती है। जबकि इस ग्रो प्लस खाद में महज फास्फोरस रहता है। जिससे खेती को बहुत ज्यादा लाभ नहीं होता। इसलिए इस सस्ते खाद को डीएपी के बोरों में भरा जा रहा था। जिससे मुनाफा कमाया जा सके। फिलहाल इन बोरो को जप्त किया गया है और गोदाम संचालक की तलाश की जा रही है। मकान के मालिक ने बताया कि अभी 4 से 6 दिन पहले ही मकान को किराए पर लिया गया था। जिसके बाद यह पैकेजिंग की जा रही थी।