मकड़ाई समाचार सतना। पूर्व CM कमलनाथ की सभा में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब मंच में चढ़ने की होड़ में बैरीकेड टूटने से दो बार के विधायक रहे रामलखन सिंह पटेल जमीन पर नीचे गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस के जवान और कार्यकर्ताओं ने उठाया। दरअसल, मंच में चढ़ने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई थी जिससे बैरीकेड टूट गया था। रामलखन सिंह पटेल बसपा से दो बार रामपुर बघेलान से विधायक रह चुके हैं, लेकिन वर्तमान समय में वे कांग्रेस में हैं।
इसके पहले पूर्व सीएम कमलनाथ रैगांव के सिंहपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, उसके बाद उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे।