मकड़ाई समाचार इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने फेसबुक पर छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे अपने कमरे पर बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी अब पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर खाचरौद के रहने वाले अमित उदिवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से आरोपित से दोस्ती हुई थी, फिर उनमें बातचीत होने लगी। इसके बाद आरोपित ने विजय नगर स्थित माल के पास कमरे पर मिलने के लिए बुलाया। वहां आरोपित ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए।
कुछ दिन बाद उनकी दोस्ती टूट गई और उसने बात करना बंद कर दी तो आरोपित ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले वह शादी के लिए दबाव बना रहा था, जब शादी करने से मना कर दिया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने लगा। वह पांच लाख रुपए की मांग कर रहा है। टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है, आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वकीलो को कंजरों ने पीटा, घेराव के बाद एफआइआर हुई दर्ज
गुरुवार रात 8.15 बजे कैटरोड पर रहने वाले शैलेन्द्र वर्मा अपने दो पहिया वाहन से रसोमा चौराहे से पाटनीपुरा जा रहे थे। फरियादी शैलेंद्र के मुताबिक भमौरी चौराहे पर चाय की दुकान के सामने मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक बद्री, रामू लोहार, दजी बाई लोहार उसके साथियों ने मारपीट की और जेब में रखे 4 हजार रुपये निकाल लिए। इस विवाद के दौरान शैलेन्द्र के साथी कौशल सिंह भदौरिया उन्हें बचाने आए तो उनके साथ मारपीट की। इस घटना के फरियादी के वकील साथियों ने विजय नगर थाने का घेराव किया और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बद्री, रामू लोहार, दजी बाई लोहार उसके साथियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।