मकड़ाई समाचार भिंड। भिंड के अमायन पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवैध हथियार सहित दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनों तस्कर अमायन थाना क्षेत्र में आंतों गांव के राम जानकी माता मंदिर के पास हथियारों की सप्लाई देने के लिए खड़े थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर के 6 कट्टे और 5 कारतूस जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक भिंड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आंतों गांव के राम जानकी मंदिर के पास हथियार तस्कर खड़े हुए हैं। सूचना पर अमायन पुलिस ने सायबर सेल टीम के साथ घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। उनके पास से 315 बोर के छह देशी कट्टे और पांच कारतूस जब्त किए हैं जिनकी कीमत 24 हजार रुपय बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि कट्टे उनका भाई उत्तरप्रदेश से लेकर आया है। आरोपियों के भाई को पूर्व के वर्षों में गोहद चौराहा थाना पुलिस ने 500 से अधिक कारतूस और हथियारों के साथ पकड़ा था। फिलहाल अमायना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।