ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

हिना खान लेगी बॉलीवुड में एंट्री, जम्मू से होगी शुरूआत

जम्मू : प्रसिद्ध बालीवुड और टी.वी. कलाकार हिना खान जम्मू में शूटिंग से फिल्मों में पदार्पण करने वाली हैं। पुंछ जिले के सुरनकोट के रहने वाले फिल्म प्रोडूयसर तारिक खान की नई फिल्म से हिना खान फिल्मों की दुनिया में शामिल होंगी और इस नई फिल्म की शूटिंग जल्द ही जम्मू में शुरू होने वाली है। इस फिल्म में प्रसिद्ध कलाकार फरीदा जलाल भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। जम्मू की खूबसूरत जगहों पर फिल्म की शूटिंग होगी जिसके लिए कलाकार जल्द पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

- Install Android App -

फिल्म के प्रोडयूसर तारिक खान ने शूटिंग शुरू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी फिल्म में हिना खान प्रमुख भूमिका में हैं। हिना खान टी.वी. सीरियल यह रिश्ता का क्या कहलाता है से टी.वी. की दुनिया में नाम कमा चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है जो ९० के दशक और कारगिल युद्ध के पास के समय की है। हिना खान इसी फिल्म से फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली हैं और उन्हें बहुत संवेदनशील भूमिका दी गई है। फिल्क के प्रोडयूसर तारिक खान, राहत काजमी दोनों उनके साथ संपर्क में थे और शूटिंग का समय मिलने पर अब जम्मू में शूटिंग शुरू होगी।

इस नई फिल्म की कहानी राहत काजमी और शक्ति सिंह ने लिखी है जबकि फिल्म को हुसैन खान निर्देशित करेंगे। यह फिल्म तारिक खान, राहत काजमी और जेबा साजिद का संयुक्त प्रोजैक्ट है। फिल्म में विकास सनमोत्रा, कृतिका रामपाल शर्मा, अहमद हैदर, जाहिद कुरैशी के अलावा अन्य बॉलीवुड एक्टर भी हैं। बतां दें कि तारिक खान और राहित की फिल्म मंटोस्तान को फ्रांस के कांस में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली थी और फिल्म को बाद में लंदन में आयोजित एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। इन दोनों की एक और फिल्म आईडेंटिटी कार्ड को यू.एस. संसद में कश्मीर मुद्दे के संदर्भ में भी दिखाया गया था।
२५जेएमएच८४: टी.वी. स्टार हिना खान।