योगेश चौहान की खबर
मकड़ाई समाचार उदयगढ़। उदयगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पिपलिया में अब्बेसिंह चौहान मुकाम सिंह चौहान उम्र 18 ने कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी। आज दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पीकर जान दे दी। एबेसिंह आज ही गुजरात से 11वी की परीक्षा देने के लिए परिवार वालो ने घर बुलाया था। जो कि सुबह घर आया था और दोपहर को दवाई पी ली। जैसे ही परिवार वालों को पता चलने पर तुरंत उदयगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से अलीराजपुर के लिए रेफर किया गया जो कि अलीराजपुर पहुंचने के पहले ही आम्बुआ में दम तोड दिया। उदयगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की गए।