ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

हरदा : राठी जी की खाद दुकान पर हो रही काला बाजारी, किसानों ने खुलवाया गोडाऊन, साढ़े 4 सो बोरी खाद करवाया वितरित

मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में खाद के लिये किसान आज भी दर-दर भटक रहा है। खाद वाले व्यापारी गोडाऊन में माल होने के बाद भी खाद नही है कहकर टरका देते है। फिर रातबक अंधेरे में सेटिंग से बड़े किसानो को महंगे दामो में बेंचकर खाद की कालाबाजारी कर रहे है। ईधर तीन पहले दो दर्जन से अधिक किसानों ने राठी जी खाद की दुकान पर जमकर हंगामा किया। किसान धर्मेन्द्र सेंगवा जाट सहित अन्य किसानों ने कहा कि गोडाउन में खाद है। उसके बाद किसान कलेक्टर कार्यालय पहुचे। जहा कलेक्टर से मुलाकात नही हो पाई। उसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद दुकान पर बुलवाया गया वहां। काफी बहस हुई। उसके बाद गोड़ाउन का ताला खुलवाया गया। जहाँ बड़े स्तर से खाद उपलब्ध था। किसान के नेतृव में धर्मेन्द्र जाट ने अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही हुई। धर्मेन्द्र जाट ने कहा कि वह सीएम से उक्त व्यापारी की शिकायत करेगे। क्योकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं कहा है कि खाद की कालाबाजारी करने वालो को बक्शा नही जाएगा।