मकड़ाई समाचार जबलपुर। भाला से हमला कर बसंत नगर बरगी निवासी दीपक चडार 30 वर्ष की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बरगी थाना क्षेत्र में देररात की है। हमलावर ने जान लेने की नियत से भाला से हमला किया था।बसंत की पेट की मांसपेशियों को चीरते हुए भाला दूसरी ओर निकल गया। पीठ में घुसे भाला समेत खून से लथपथ दीपक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत देखकर चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए।
बरगी पुलिस ने दीपक पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बसंत नगर निवासी राकेश बर्मन के खिलाफ हत्या का प्रयास, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने राकेश बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है। बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात वे हमराह स्टाफ के साथ इलाका भ्रमण पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली थी शरीर में भाला घुसने से दीपक चडार को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी ले जाया गया है। वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि दीपक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परंतु स्वजन ने उसे बरगी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर उसकी पीठ में घुसा भाला निकाल दिया गया। दीपक बरगी बाजार में लाइट डेकोरेशन की दुकान संचालित करता है।
थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि दीपक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। घटना के समय वह खेरमाई मंदिर बसंत नगर के पास पहुंचा था। तभी राकेश बर्मन ने उसे रोक लिया। राकेश बर्मन उसके साथ गालीगलौज कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगा। जिसके बाद हत्या करने की नीयत से उस पर भाला से हमला कर दिया। भाला के हमले से बचने के लिए दीपक झुक गया था, परंतु भाला उसकी पीठ में घुसकर मांसपेशियों के चीरता हुआ आर-पार निकल गया।
भाला लगने से घायल दीपक जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर उसका भाई प्रदीप चडार एवं मोहल्ले में रहने वाला संदीप प्रधान वहां पहुँचे। उन्हें देखकर राकेश बर्मन मौके से भाग गया।