ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

इंदौर में प्रेमिका के घर जाकर खुद को आग लगाई, बचाने के चक्कर में मां और जीजा झुलसे

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार अपराह्न एक युवक ने आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। पेट्रोल लेकर रूठी प्रेमिका के घर पहुंचे युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। प्रेमिका की मां और जीजा ने बचाने की कोशिश की जिसमें दोनों झुलस गए। युवक की हालत गंभीर है।

टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक घटना इंदिरा एकता नगर की है। क्षेत्र में रहने वाले आकाश की शादीशुदा सुनीता नामक युवती से दोस्ती है। दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे। कुछ समय पूर्व सुनीता ने आकाश से बातचीत बंद कर दी। आकाश ने पहले मिलने के लिए दबाव बनाया लेकिन सुनीता ने मिलने से इन्कार कर दिया। नाराज आकाश करीब पांच बजे पेट्रोल की शीशी लेकर सुनीता की मां इंदिरा के घर पहुंचा और धमकाने लगा।

इंदिरा के मुताबिक वह कुछ समझती इसके पूर्व आकाश ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। लपटे देख इंदिरा और उसके दामाद मिथुन ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को एमवाय अस्पताल भिजवाया। टीआइ के मुताबिक सुनीता पति अनिल को छोड़ चुकी है। आकाश से संपर्क होने के कारण उसकी मां इंदिरा ने उसके खिलाफ भी शिकायतें की है।

- Install Android App -

मां से विवाद के बाद छात्रा ने फांसी लगाई

हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित ईश्वर नगर में गुरुवार रात 10वीं की छात्रा कल्याणी काशीराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक भाई राजेंद्र ने बताया उसकी मां से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में कल्याणी पहली मंजिल पर पहुंची और मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह अमर पैलेस कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय रीना वर्मा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। एसआइ सचिन त्रिपाठी के मुताबिक रीना ने तीन दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खाया था। निजी अस्पताल में भी रीना की मौत हो गई।