ब्रेकिंग
हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की!

MP NEWS : पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स कर नौकरों, दोस्‍तों से गैंगरेप करवाता था ये हैवान !

वेबसाइट पर बातचीत के बाद 24 अक्टूबर 2021 को बिल्डर ने छत्तीसगढ़ के बेमतरा में जाकर महिला के साथ की शादी

मकड़ाई समाचार इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्‍नी के साथ पति की क्रूरता का एक दिल को दहाने वाला मामला सामने आया है। मामला शहर के एक रईस बिल्डर से जुड़ा है, जिस पर अपनी पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स करने के साथ ही कई तरह के अत्‍याचार करने का आरोप है। यही नहीं, इस व्‍यक्ति द्वारा अपने नौकरों और दोस्तों से कई बार पत्‍नी का गैंगरेप करवाने की भी शिकायत पीडि़ता पत्‍नी ने दर्ज कराई है।

मामला प्रकाश में आने के बाद क्षिप्रा पुलिस ने इंदौर के 45 वर्षीय बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और उसके चार दोस्तों को सामूहिक बलात्कार करने, प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति की बात ना मानने पर वह उसके प्राइवेट पार्ट्स और शरीर के दूसरे अंगों को सिगरेट से दाग देता था। पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। 32 वर्षीय महिला सरकारी स्कूल में टीचर है, जिसकी पहचान इंदौर के नामी बिल्डर 45 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा से मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी।

- Install Android App -

वेबसाइट पर बातचीत के बाद 24 अक्टूबर 2021 को बिल्डर ने छत्तीसगढ़ के बेमतरा में जाकर महिला के साथ शादी की थी। उसने शादी में अपने घरवालों को भी नहीं बुलाया था। इसको लेकर जब पीड़िता ने सवाल किया तो उसने कहा था कि घर के लोग शादी से नाराज हैं। कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा तो उनके पास चलेंगे।

शादी के बाद वह पत्नी को लेकर इंदौर के एबी रोड पर मांगलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस में ले आया था। कुछ दिन बाद अय्याश पति उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। महिला के मना करने पर वह उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जला देता। उसे इतना मारता की हाथ-पैरों से खून निकलने लगता। हद तो तब हो गई जब वह उसे निर्वस्त्र करके अपने नौकरों अंकेश बघेल, विपिन भदौरिया और दोस्त विवेक विश्वकर्मा के पास भेजता और सभी मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करते।

मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद अब आरोपी बिल्‍डर की पहली पत्‍नी भी सामने आई है, जिससे 2003 में उसकी लव मैरिज हुई थी। पहली पत्‍नी ने बताया कि तीन बेटियां होने के बाद भी उसके पति की अय्याशियां कम नहीं हुईं। इसके चलते वह उससे अलग रहने लगी और कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दायर कर रखा है।