ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

विक्की कौशल और सारा अली खान ने खत्म की अनटाइटल्ड फिल्म के इंदौर शेड्यूल की शूटिंग

नई दिल्ली। विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान बीते दिसंबर से इंदौर में अपनी आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। जिसकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब शनिवार को शारिब हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सारा अली खान, विक्की कौशल समेत पूरी क्रू टीम नजर आ रही है।

इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि फिल्म कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म कर लिया है। शारिब हाशमी द्वारा शेयर इन तस्वीरों में फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उकेटा, अभिनेता विक्की कौशल, सारा अली खान और फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर शारिब ने कैप्शन सभी की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा, इस खूबसूरत (अभी तक बिना टाइटल्ड वाली) फिल्म के सेट पर मैडॉक फिल्म्स और पूजा विजान द्वारा निर्मित एक ड्रीम टीम के साथ खूबसूरत यादें बनाईं।

सभी का किया धन्यवाद

- Install Android App -

अभिनेता ने आगे निर्देशक की तारीफ करते हुए लिखा, निर्देशक साहब लक्ष्मण उकेटा सर मतलब आपने दिल जीत लिया और विक्की कौशल अब मैं आपका और बड़ा फैन हो गया हूं। आपके सभी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

सीखे नए इदौरी शब्द

शारिब ने डायलेक्ट कोच का धन्यवाद करते हुए लिखा, प्रतीक्षा जी नए-नए इंदौरी शब्द सीखने के लिए बहुत शुक्रिया और इस फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद जिन्होंने इस यात्रा को इतना सहज और यादगार बनाया।

वायरल हुई सेट के तस्वीर

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्की और सारा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें विक्की बाइक चलते दिख रहे हैं और सारा अली खान उनके पीछे बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद एक शख्स ने फिल्म निर्मता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा कि फिल्म में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया है, वो उसकी बाइक की नंबर प्लेट है और उनके नाम पर रजिस्ट्रर्ड है। इसका इस्तेमाल बिना उसकी अनुमति के किया गया है।