ब्रेकिंग
5 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड़ः विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने 120 मीटर सीसी रोड निर्माण काम का भूमि... विजन डाक्यूमेंट-2047 के लिये गांव-गांव में होगा ‘‘जनसंवाद’’ इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये! लिस्ट से कटेगा नाम, लाडकी बहिन योजना पर बड़ा अपडेट TRAI का धमाका: अब Recharge Plans होंगे सस्ते! 2G Users और Villagers को मिलेगा बड़ा फायदा गांववालों के लिए बड़ी खुशखबरी: Gram Panchayat अब दे रही है जमीन के पट्टे, जानें आवेदन की पूरी प्रक्र... मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2025: मध्यप्रदेश में 1300 पदों पर भर्ती, मुफ्त में करें आवेदन नए साल पर किसानों को तोहफा: DAP पर स्पेशल सब्सिडी का ऐलान, क्या अब सस्ती होगी खाद? जाने पूरी खबर जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया, नहीं किया प्रचार प्रसार, शासन के नियमों ... सरफिरे शराबी पति ने पहले की पत्नी की हत्या फिर अंतिम संस्कार कर फेंकी चम्बल में आस्थियां! फिर थाने म... फसल बीमा योजना के तहत अब किसान भाई 10 जनवरी तक करा सकेंगे बीमा

राहुल गांधी की रायपुर यात्रा में छिपा सियासी संदेश

रायपुर| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी का लगभग चार घंटे का रायपुर प्रवास बड़ा सियासी संदेश दे गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा किसी भी नेता को खास अहमियत नहीं दी। इतना ही नहीं बघेल के सामने समय-समय पर चुनौती बनकर पेश आने वाले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से भी दूरी बनाए रखी। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की राजनीति में गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के तौर पर दो गुट होने की चर्चाएं सामने आती रही है। कहा तो यहां तक जाता है कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने पर भूपेश बघेल और टी एस िंसहदेव को मुख्यमंत्री के तौर पर ढाई-ढाई साल का मौका दिए जाने पर सहमति बनी थी, मगर यह बात खुले तौर पर किसी ने नहीं स्वीकार की।

राहुल गांधी का अरसे बाद छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ तो तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद राहुल गांधी की सिंहदेव से अलग से मुलाकात भी हो , मगर ऐसा नहीं हुआ। हां इतना जरूर हुआ कि सिंहदेव ने मंच पर ही राहुल गांधी से कुछ मिनट बातचीत की। यह बातचीत तब हुई जब मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे। सिंहदेव और राहुल गांध्ीा के बीच क्या बातचीत है, यह उन दोनों के अलावा कोई और नहीं जानता।

- Install Android App -

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी पार्टी को गुटबाजी से दूर रखने की कोशिश में लगे है, यही कारण है कि वे जिन राज्यों में पार्टी की सरकारें है वहां मुख्यमंत्री के अलावा किसी अन्य नेता को महत्व देना नहीं दे रहे है, क्योंकि अगर राज्य में टकराव वाले दो नेताओं को बराबर की अहमियत दी जाती है तो पार्टी के लिए फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। यही कारण है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में बघेल के अलावा किसी नेता को महत्व नहीं दिया। इस प्रवास के दौरान अगर सिंहदेव केा महत्व दिया जाता तो गुटबाजी केा हवा मिलती, लिहाजा राहुल गांधी ने बघेल के अलावा किसी नेता को महत्व नहीं दिया।

राहुल गांधी के इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ छाया की तरह नजर आए। राहुल गांधी ने अपने भाषण में भी छत्तीसगढ़ सरकार और भूपेश बघेल की कार्यशैली की जमकर तारीफ की और छत्तीसगढ़ में आ रहे बदलाव का श्रेय भी भूपेश बघेल सरकार को दिया। गरीब, किसान और मजदूरों के लिए किए जा रहे कामों पर भी संतोष जताया।

कुल मिलाकर देखा जाए तो राहुल गांधी का यह दौरा एक संदेश तो साफ तौर पर दे गया है कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के सर्वमान्य नेता भूपेश बघेल है। राहुल गांधी को बदलते छत्तीसगढ़ को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ने भी खूब लुभाया। यही कारण रहा कि उन्होंने यहा के कॉफी स्टाल पर छत्तीसगढ़ की काफी का भी स्वाद चखा, तो वहीं पकवान भी खाए और एक जैकेट भी पहनी।