ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

मोहाली में भगवंत मान ने विरोधियों पर लगाए आरोप, ‘आप’ उम्मीदवार के हक में किया प्रचार

मोहाली: आम आदमी पार्टी की तरफ से विधान सभा मतदान के लिए सी.एम. चेहरा ऐलाने गए भगवंत मान ने मोहाली से पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह के हक में रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी के देहांत पर दुख का दिखावा किया। भगवंत मान ने इस मौके विरोधियों पर जमकर आरोप लगाए। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस एक-एक साल के लिए 5 नए मुख्यमंत्री बना सकती है।

- Install Android App -

भगवंत मान ने कहा कि मोहाली के लोग बदलाव के लिए तैयार रहें। भगवंत मान ने बादल परिवार पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस और बादल परिवार ने मिल कर पंजाब को लूटा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों के पास रोजगार न होने के कारण बाहर के मुल्कों को भाग रहे हैं, जिस कारण पंजाब खाली हो रहा है और घरों को ताले लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार आने पर ऐसा व्यवस्था लेकर आएंगे कि पंजाब के नौजवानों को राज्यों अंदर ही रोजगार मिलेगा और उनको नौकरियों के लिए बाहर के मुल्कों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी बहुत सी समस्याएं आ रही हैं, जिस कारण व्यापार सही तरीके से नहीं हो रहा।