लुटेरी दुल्हन शादी के 10वें दिन जेवर गहने लेकर हुई फरार, पति को फोन कर कहा तुम मेरे 10 वे पति हो मेने 11 वी शादी कर ली, पुलिस लुटेरी दुल्हन व दलालों की तलाश में जुटी
महिला ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्ची भी है
बाड़मेर। एक माह में दुल्हन के फरार होने का दूसरा मामला सामने आया है। एक दुल्हन शादी के 10वें ही दिन रुपए-गहने लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं पति से फोन पर बातें करते हुए महिला ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्ची भी है। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि यह उसकी दसवीं शादी है। भागने के बाद उसने एक और शादी कर ली है। मामला अब पुलिस के पास है जो लुटेरी दुल्हन और दलालों की तलाश कर रही है।
मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले का है। खबरों के अनुसार बायतु भीमडा निवासी मेहाराम ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी जोगाराम ने उसकी शादी करवाने के लिए अहमदाबाद के दो दलालों कांतिभाई व अमित भाई से उसका संपर्क करवाया। मेहाराम के मुताबिक दलालों ने ममता नाम की लड़की से भी उसकी वीडियो कॉल पर बात भी कराई थी। लड़की ने भी शादी के लिए रजामंदी दी थी। मेहाराम ने पुलिस को बताया कि शादी के लिए जोगाराम और दलालों ने 3 लाख रुपए मांगे थे। मेहाराम ने पुलिस को बताया कि शुरू-शुरू में दुल्हन मां की तबीयत खराब होने का कहकर, कुछ दिन बाद आने की बात करती रही। लेकिन हाल ही में उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके एक बच्ची भी है। इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि उसकी दसवीं शादी है। उससे घर से भागने के बाद भी उसने एक शादी कर ली है।