ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

ट्रक की टक्कर में बाइक सवार वकील की मौत, उपचार के अभाव में घायल वकील की अस्पताल में मौत

अस्पताल में एक घंटे तक नदारत रहे डॉक्टर, परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

मकड़ाई समाचार सिवनी-मालवा। ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक चालक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। अस्पताल में युवक को लाने के करीब आधे घंटे तक उपचार नहीं मिलने से उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारत रहे। अस्पताल में परिजन और उनके परिचितों ने हंगामा किया। एक घंटे तक बीएमओ डॉक्टर कांति बाथम भी मौके पर नहीं पहुंची। कलेक्टर और सीएमएचओ से बातचीत के बाद रात 9 बजे बीएमओ मौके पर पहुंची। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। युवक को घायल हालत में अस्पताल लाने के आधे घंटे तक उसे देखने कोई नहीं आया और न उपचार हुआ। उपचार के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक विपिन बिल्ले निवासी सिवनी मालवा फाइल वार्ड निवासी है जो होशंगाबाद में वकालात करता है। हादसा शनिवार शाम कृषि उपज मंडी के गेट के पास हुआ। ट्रक मंडी से निकलकर जा रहा था। उसी दौरान उसने बाइक को टक्कर मार दी।

- Install Android App -

जिसमें बिपिन और उनके साथी घायल होकर जमीन पर गिर गए। घायल युवक को तत्काल जागरूक युवाओं ने अस्पताल लेकर आये।अस्पताल में युवक को लाने के करीब आधे घंटे तक उपचार नहीं मिलने से उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। अजय पांडे और सूरज मिश्रा ने बताया हम जिम जा रहे थे। मंडी गेट के सामने बिपिन बिल्ले और उनके साथी तड़प रहे थे। बिपिन को हम अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उस दौरान डॉक्टर नहीं थे। अस्पताल लाने के करीब आधे घंटे तक उनकी सांसे चल रही थी। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओपी सौम्या अग्रवाल, थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगने के बाद बीएमओ काँती बाथम अब दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है।

थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव ने बताया की मृतक के परिजनों ने बताया की हम घायल अवस्था में लेकर आये थे परन्तु कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।