ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

शर्मनाक : पहले बहन से लगाई शर्त, फिर बेटी के साथ बनाए संबंध और कर ली शादी, अब जो हुआ

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पिता और बेटी दोनों को दोषी पाया

नेब्रास्का: भारत सहित दुनिया के कई देशों में बेटियों को सम्मान की नजर से देखा जाता है। बात सिर्फ भारत की करें तो यहां बेटियों को घर की लक्ष्मी मानी जाती है। लेकिन आधुनिक युग में रिश्तों की मर्यादा खत्म होते जा रही है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने पहले अपनी जवान बेटी के साथ यौन संबंध बनाए, उसके बाद उसी से शादी कर ली। हालांकि इस करतूत के लिए उसे जेल में डाल दिया गया।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नेब्रास्का के ट्रैविस फील्डग्रोव की पत्नी ने साल 2000 में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम सामंथा था, लेकिन जन्म के कुछ दिन बाद ही वो किसी और के साथ नई जिंदगी गुजारने चले गए। जब बेटी बड़ी हुई तो ट्रैविस की उससे मुलाकात हुई। इसके तीन साल बाद दोनों में यौन संबंध भी बन गए। तब सामंथा की उम्र भी 20 साल के आसपास थी।

- Install Android App -

वैसे तो दोनों के सरनेम अलग-अलग हैं, लेकिन वो ब्लॉजिकल डॉटर (जैविक बेटी) है। वहीं जब ये मामला लोगों को पता चला, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन डीएनए टेस्ट ने उनकी सारी पोल खोल दी। खास बात ये रही कि सामंथा बालिग होने के बाद भी पिता से संबंध बनाने को उत्सुक थी। उसने अपनी सौतेली बहन से शर्त लगाई थी कि वो ट्रैविस के साथ संबंध बनाकर दिखाएगी।

सोशल मीडिया पर भी उन्होंने ज्यादा बोल दिया, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। कानून के तहत कोई अपनी बेटी से शादी नहीं कर सकता है, ऐसे में तुरंत दोनों पर कार्रवाई की मांग होने लगी। पुलिस ने जांच में पाया कि सामंथा की सौतेली बहन से बनती नहीं थी, उसी को जलाने के लिए उसने अपने पिता के साथ ही संबंध बना लिए और फिर गैरकानूनी तरीके से शादी कर ली। डीएनए टेस्ट में पता चला कि ट्रैविस ही सामंथा के पिता हैं। इसके लिए 99.99 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पिता और बेटी दोनों को दोषी पाया। इसके बाद ट्रैविस को 2 साल की सजा सुनाई गई, जबकि सामंथा को सिर्फ 9 महीने ही सजा मिली। कोर्ट ने साफ कर दिया था कि रिहाई के बाद दोनों एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे। इस साल जनवरी में ट्रैविस को रिहा होना था, लेकिन अभी तक दोनों की कोई खबर नहीं मिली है।